देहरादून: दीपावली से पहले पिटकुल (पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड) ने राज्य सरकार को तोहफा दिया है. कॉरपोरेशन की ओर से ऊर्जा सचिव राधिका झा की अध्यक्षता में राज्य सरकार को वित्तीय वर्ष 2018-19 में प्राप्त किए गए शुद्ध लाभ से ₹4.02 करोड़ रुपए डिविडेंट के रूप में भेंट किए गए हैं.
बता दें, वित्तीय वर्ष 2018-19 में पिटकुल ने ₹62.46 करोड़ का शुद्ध लाभ हासिल किया है. इस तरह पिटकुल ऊर्जा विभाग के तीनों निगमों में से सर्वधिक शुद्ध लाभ हासिल करने वाला निगम बन गया है. जबकि वित्त वर्ष 2017-2018 में पिटकुल ने ₹24.62 करोड़ का शुद्ध लाभ हासिल किया था.
पढ़ें- दीपावली से टूट सकती है बाजार की सुस्ती, करोड़ों का बाजार ग्राहकों के लिए तैयार
ऊर्जा सचिव राधिका झा की अध्यक्षता में कॉर्पोरेशन के अधिकारियों ने लाभांश का ₹4.02 करोड़ का चेक मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भेंट किया है. वहीं सर्वाधिक शुद्धलाभ प्राप्त करने वाले पिटकुल ने राज्य सरकार के साथ ही अपने कर्मचारियों को भी दीपावली का खास तोहफा दिया है. इसके तहत सभी कर्मचारियों को एडवांस सैलरी, बोनस और भत्ते दिए जा रहे हैं.