ETV Bharat / state

ऋषिकेश में प्रोविजन स्टोर का चोर हुआ गिरफ्तार, पैसों के साथ दस्तावेज भी बरामद - ऋषिकेश

आजकल आए दिन चोरी के मामले सामने आते रहते हैं. चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि लगता उन्हें पुलिस का भी कोई खौफ नहीं रह गया है. इसी तरह की एक घटना ऋषिकेश से सामने आई है जिसमें चोर ने प्रोविजन स्टोर से हजारों रुपये और जरूरी दस्तावेज भी चोरी कर लिये.

प्रोविजन स्टोर का चोर हुआ गिरफ्तार
प्रोविजन स्टोर का चोर हुआ गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 8:16 PM IST

ऋषिकेश: राज्य में चोरों के हौसले काफी बुलंद हो गये हैं. आए दिन अलग-अलग हिस्सों से चोरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं. जिनमें चोरों द्वारा कई जरूरी सामान और साथ ही अच्छी खासी मात्रा में धन भी चुरा लिया जाता है. ताजा मामला ऋषिकेश से सामने आया है. जानकारी अनुसार हीरालाल मार्ग पर स्थित प्रोविजन स्टोर में सेंध लगाकर चोरों ने 95 हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने दुकान के संचालक विवेक गोयल के जरूरी दस्तावेज भी चुरा लिए.

यह था मामला: बता दें कि मामला 28 अप्रैल का है. रात के अंधेरे में चोर दुकान में सेंध लगाकर कैश और दस्तावेज अपने साथ ले उड़े. चोरी की खबर मिलते ही दुकानदार के होश उड़ गए. पीड़ित ने मामले की सूचना ऋषिकेश पुलिस को दी. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. तलाशी में पुलिस ने आरोपी से करीब 94 हजार 500 रुपये और आवश्यक दस्तावेज बरामद किए हैं.
यह भी पढ़ें: वनकर्मियों ने जंगल में आग लगाते युवक को रंगे हाथों पकड़ा, साथियों ने हमला कर छुड़ाया

सीसीटीवी में कैद हुई घटना: कोतवाली पुलिस के मुताबिक 28 अप्रैल को प्रोविजन स्टोर संचालक विवेक गोयल ने चोरी की शिकायत दी थी. जिस पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पहचान के प्रयास शुरू किए गए. सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपी की शिनाख्त हुई, जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को ऋषिकेश में बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया. तलाशी में आरोपी से हजारों रुपये बरामद किये गये. इसके साथ ही विवेक का पैन और आधार कार्ड भी बरामद किया गया.

प्रभारी निरीक्षक खुशी राम पांडे ने बताया कि आरोपी अनिल पुत्र सूरज निवासी इंदिरा बस्ती, हरिद्वार में किराए पर रहता है. इससे पहले भी वह कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है.

ऋषिकेश: राज्य में चोरों के हौसले काफी बुलंद हो गये हैं. आए दिन अलग-अलग हिस्सों से चोरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं. जिनमें चोरों द्वारा कई जरूरी सामान और साथ ही अच्छी खासी मात्रा में धन भी चुरा लिया जाता है. ताजा मामला ऋषिकेश से सामने आया है. जानकारी अनुसार हीरालाल मार्ग पर स्थित प्रोविजन स्टोर में सेंध लगाकर चोरों ने 95 हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने दुकान के संचालक विवेक गोयल के जरूरी दस्तावेज भी चुरा लिए.

यह था मामला: बता दें कि मामला 28 अप्रैल का है. रात के अंधेरे में चोर दुकान में सेंध लगाकर कैश और दस्तावेज अपने साथ ले उड़े. चोरी की खबर मिलते ही दुकानदार के होश उड़ गए. पीड़ित ने मामले की सूचना ऋषिकेश पुलिस को दी. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. तलाशी में पुलिस ने आरोपी से करीब 94 हजार 500 रुपये और आवश्यक दस्तावेज बरामद किए हैं.
यह भी पढ़ें: वनकर्मियों ने जंगल में आग लगाते युवक को रंगे हाथों पकड़ा, साथियों ने हमला कर छुड़ाया

सीसीटीवी में कैद हुई घटना: कोतवाली पुलिस के मुताबिक 28 अप्रैल को प्रोविजन स्टोर संचालक विवेक गोयल ने चोरी की शिकायत दी थी. जिस पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पहचान के प्रयास शुरू किए गए. सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपी की शिनाख्त हुई, जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को ऋषिकेश में बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया. तलाशी में आरोपी से हजारों रुपये बरामद किये गये. इसके साथ ही विवेक का पैन और आधार कार्ड भी बरामद किया गया.

प्रभारी निरीक्षक खुशी राम पांडे ने बताया कि आरोपी अनिल पुत्र सूरज निवासी इंदिरा बस्ती, हरिद्वार में किराए पर रहता है. इससे पहले भी वह कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.