ऋषिकेश: नगर निगम द्वारा हाउस टैक्स बढ़ाये जाने से गुस्साएं आवास विकास और स्टेडिया की जनता ने निगम परिसर का घेराव करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने नगर निगम मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए टैक्स प्रणाली में बदलाव की मांग की है.
नगर निगम में प्रदर्शन कर रहे पूर्व सभासद अशोक ने बताया कि सेल्फ एसेसमेंट की आड़ में उन पर कई गुना टैक्स बढ़या जा रहा है. साथ ही कहा कि 100 वर्ग गज जमीन में बने भवनों पर नियमानुसार टैक्स लेने की अनुमति नहीं है. बावजूद इसके निगम द्वारा टैक्स थोपा जा रहा है. जबकि बहुमंजिला इमारतों और पॉश कालोनियों में बनी कोठियों पर टैक्स की दर काफी कम है.
स्थानीय लीना देवी ने बताया कि हाउस टैक्स के आधार पर ही पानी का बिल भी निर्धारित होता है. ऐसे में अब उन्हें बढ़ी हुई दरों के अनुसार ही पानी का बिल भी देना पड़ेगा. जो न्याय पूर्ण नहीं है. इसलिए टैक्स की दरों में संशोधन के लिए स्थानीय जनता निगम परिसर में विरोध प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़े: देहरादून: उच्च शिक्षा पर होने जा रहा है बड़ा सम्मेलन, गुणवत्ता पर रहेगा जोर
वहीं नगर निगम महापौर ने बताया कि नई दरों के अनुसार ही टैक्स लिया जाएगा. जिसके चलते बुधवार को सभासदों की आम बैठक बुलाई गई है. जिसमें टैक्स को लेकर चर्चा की जाएगी. उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा.