ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश में कार्यरत आउटसोर्स कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड अपनी नौकरी बचाने को लेकर फिर से परेशान नजर आ रहे हैं. सिक्योरिटी गार्ड ने अपनी नौकरी बचाने की मांग को लेकर एम्स के सामने जुलूस निकाला और कार्य बहिष्कार किया. साथ ही इस विषय पर गंभीरता से विचार करने की मांग की है, जिससे उन्हें फिर बेरोजगार ना होना पड़े.
गुस्साए सिक्योरिटी गार्डों ने किया प्रदर्शन: दरअसल, एम्स प्रशासन आउट सोर्स कंपनी के माध्यम से रखे गए सिक्योरिटी गार्ड को निकालने की तैयारी में है. उनके स्थान पर उपनल के द्वारा सिक्योरिटी गार्ड रखे जाने की प्रक्रिया इन दिनों गतिमान है. कुछ समय पहले आउटसोर्स कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड को हटा दिया गया था. जिसके बाद हंगामा हुआ तो एम्स प्रशासन ने आउटसोर्स कंपनी को दो महीने का अतिरिक्त समय देते हुए सिक्योरिटी गार्ड को नौकरी पर रखा था. जिसकी समय सीमा 28 फरवरी को खत्म हो रही है. ऐसे में सिक्योरिटी गार्ड अपनी नौकरी के जाने को लेकर फिर से चिंतित नजर आ रहे हैं. सिक्योरिटी गार्ड ने सोमवार की सुबह एम्स परिसर में एकत्रित होकर जुलूस निकाला.
पढ़ें-Saurabh Bahuguna Visit: रुद्रप्रयाग में ढाई किमी पैदल चलकर लोगों से मिले सौरभ बहुगुणा, मिला ये आशीर्वाद
रोजगार छिनने का अंदेशा: सिक्योरिटी गार्ड्स ने प्रदर्शन कर अपनी नौकरी को बरकरार रखने की मांग की. सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि महिला सिक्योरिटी गार्ड को नई ड्रेस वितरित की गई है, जबकि 214 पुरुष सिक्योरिटी गार्ड अभी भी ऐसे हैं जिनको नई ड्रेस के लिए नहीं बुलाया गया है. ऐसे में उन्हें अंदेशा है कि 28 फरवरी के बाद उनकी नौकरी चली जाएगी. बताया कि उनके पास इस नौकरी के अलावा रोजगार का कोई साधन नहीं है. इसलिए आउटसोर्स कंपनी को उनके हितों के बारे में सोचना चाहिए. एम्स प्रशासन को इस पर ध्यान देने की जरूरत है. सिक्योरिटी गार्ड सोनू कुमार ने बताया कि वह अपनी मांग को लेकर पहले राज्य के मुख्यमंत्री और राज्यपाल को ज्ञापन भेज चुके हैं. आज फिर अपनी मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय से ज्ञापन भेजा है.