देहरादून: महाविद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर एनएसयूआई के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान आंदोलनकारियों ने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के इस्तीफे की भी मांग की. साथ ही प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए जल्द से जल्द मांगें पूरी करने को भी कहा.
आंदोलनकारियों का कहना है कि बीते 13 जुलाई को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री से मुलाकात की थी. उस समय शिक्षा मंत्री ने उन्हें 1 अगस्त तक प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की बात कही थी, लेकिन अभी तक इसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
पढ़ें- पेयजल समस्या से जूझ रहे कई गांव, योजना में गड़बड़ी का आरोप
वहीं, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने बताया कि उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने महाविद्यालयों में शिक्षकों की कमी पूरी करने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि इस विषय में अभी तक कोई कदम नहीं उठाए जाने से छात्र-छात्राओं में नाराजगी है.
ये है एनएसयूआई की चार सूत्रीय मांगें-
- सभी राजकीय महाविद्यालयों में शिक्षकों की कमी को पूरा करना.
- जनपदों में उच्च शिक्षा संस्थानों में कोर्सेज बढ़ाना और व्यवसायिक पाठ्यक्रमों को महाविद्यालय से जोड़ना.
- महाविद्यालयों में पुस्तकालय और लैब उपलब्ध कराना.
- 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम की एनओसी पर सरकार द्वारा लगाई गई रोक तत्काल समाप्त की जाए.