ETV Bharat / state

राजधानी में वन-वे ट्रैफिक को लेकर व्यापारियों ने खोला मोर्चा, दुकानें बंद कर प्रदर्शन - उत्तराखंड की खबर

dehradun
व्यापारियों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 12:19 PM IST

Updated : Jan 25, 2020, 12:53 PM IST

12:17 January 25

राजधानी देहरादून में वन-वे ट्रैफिक सिस्टम का विरोध शुरू हो गया है.

व्यापारियों का प्रदर्शन

देहरादून: घंटाघर के आसपास एक किलोमीटर के दायरे में पुलिस प्रशासन द्वारा शुरू किए गए वन वे-ट्रैफिक के विरोध में शनिवार को व्यापारी अपनी दुकानें बंद कर सड़कों पर उतर आए. व्यापारियों के मुताबिक घंटाघर के आसपास पूरी तरह से वन-वे ट्रैफिक और वाहनों की पार्किंग बंद कर देने से उनका पूरा व्यापार चौपट हो गया है. ऐसे में पुलिस प्रशासन शहर की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के बजाय सड़कों पर मनमर्जी का वन-वे ट्रैफिक लागू कर न सिर्फ जनता को परेशानी में डाल रही है, बल्कि व्यापारियों का धंधा भी चौपट किया जा रहा.

व्यापारियों ने इस बात की चेतावनी दी है कि अगर पहले की तरह यातायात व्यवस्था सुचारू नहीं होती है तो सोमवार से अनिश्चितकाल प्रदर्शन किया जाएगा.

वहीं व्यापारी के समर्थन में राजपुर भाजपा विधायक खजान दास ने भी माना कि इस तरह के वन वे-ट्रैफिक डायवर्जन से जनता और व्यापारियों को खासी परेशानी हो रही है. विधायक ने कहा कि यह मामला दिनोंदिन चलने के कारण बिगड़ता जा रहा है. ऐसे में वह जनता व्यापारियों के हित को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री से वार्ता कर समस्या का हल निकालने का प्रयास करेंगे.

ये भी पढ़े: उत्तराखंड: राजधानी में वन-वे ट्रैफिक प्लान का ट्रायल, सोमवार तक जारी रखने का निर्णय

देहरादून शहर के बीचोंबीच घंटाघर, चकराता रोड, गांधी रोड, बुद्धा चौक, द्वारका स्टोर, लैंसडाउन चौक, दर्शन लाल चौक जैसे तमाम बाजार से जुड़े मार्ग लंबे होने के चलते जहां दिनभर हजारों वाहन सड़कों पर रेंगने को मजबूर हैं, तो वहीं व्यापारी भी इस तरह की व्यवस्था बनने से नाराज दिख रहे हैं. 

12:17 January 25

राजधानी देहरादून में वन-वे ट्रैफिक सिस्टम का विरोध शुरू हो गया है.

व्यापारियों का प्रदर्शन

देहरादून: घंटाघर के आसपास एक किलोमीटर के दायरे में पुलिस प्रशासन द्वारा शुरू किए गए वन वे-ट्रैफिक के विरोध में शनिवार को व्यापारी अपनी दुकानें बंद कर सड़कों पर उतर आए. व्यापारियों के मुताबिक घंटाघर के आसपास पूरी तरह से वन-वे ट्रैफिक और वाहनों की पार्किंग बंद कर देने से उनका पूरा व्यापार चौपट हो गया है. ऐसे में पुलिस प्रशासन शहर की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के बजाय सड़कों पर मनमर्जी का वन-वे ट्रैफिक लागू कर न सिर्फ जनता को परेशानी में डाल रही है, बल्कि व्यापारियों का धंधा भी चौपट किया जा रहा.

व्यापारियों ने इस बात की चेतावनी दी है कि अगर पहले की तरह यातायात व्यवस्था सुचारू नहीं होती है तो सोमवार से अनिश्चितकाल प्रदर्शन किया जाएगा.

वहीं व्यापारी के समर्थन में राजपुर भाजपा विधायक खजान दास ने भी माना कि इस तरह के वन वे-ट्रैफिक डायवर्जन से जनता और व्यापारियों को खासी परेशानी हो रही है. विधायक ने कहा कि यह मामला दिनोंदिन चलने के कारण बिगड़ता जा रहा है. ऐसे में वह जनता व्यापारियों के हित को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री से वार्ता कर समस्या का हल निकालने का प्रयास करेंगे.

ये भी पढ़े: उत्तराखंड: राजधानी में वन-वे ट्रैफिक प्लान का ट्रायल, सोमवार तक जारी रखने का निर्णय

देहरादून शहर के बीचोंबीच घंटाघर, चकराता रोड, गांधी रोड, बुद्धा चौक, द्वारका स्टोर, लैंसडाउन चौक, दर्शन लाल चौक जैसे तमाम बाजार से जुड़े मार्ग लंबे होने के चलते जहां दिनभर हजारों वाहन सड़कों पर रेंगने को मजबूर हैं, तो वहीं व्यापारी भी इस तरह की व्यवस्था बनने से नाराज दिख रहे हैं. 

one way
Last Updated : Jan 25, 2020, 12:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.