देहरादून: किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है. आज यानी 16 अक्टूबर को उधमसिंह नगर के सितारगंज में किसानों की मांगों को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन करने पहुंचे हैं.
-
16 से 17 अक्टूबर के दौरान विभिन्न जिलों में माo अध्यक्ष श्री @KaranMahara_INC जी का भ्रमण कार्यक्रम#incuttarakhand pic.twitter.com/VH1tP2VzPJ
— Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) October 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">16 से 17 अक्टूबर के दौरान विभिन्न जिलों में माo अध्यक्ष श्री @KaranMahara_INC जी का भ्रमण कार्यक्रम#incuttarakhand pic.twitter.com/VH1tP2VzPJ
— Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) October 15, 202316 से 17 अक्टूबर के दौरान विभिन्न जिलों में माo अध्यक्ष श्री @KaranMahara_INC जी का भ्रमण कार्यक्रम#incuttarakhand pic.twitter.com/VH1tP2VzPJ
— Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) October 15, 2023
सितारगंज में आज कांग्रेस का प्रदर्शन: वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हरिद्वार में विधायक ममता राकेश, फुरकान अहमद, रवि बहादुर, अनुपमा रावत, वीरेंद्र जाती, जिला, महानगर और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संयुक्त नेतृत्व में प्रदर्शन करने जा रहे हैं. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट का कहना है कि कांग्रेस पार्टी आपदा से पीड़ित किसानों को महंगाई के अनुरूप उनके नुकसान का आकलन कर उचित मुआवजा दिए जाने की मांग कर रही है. इसके साथ किसानों को गन्ने का मूल्य महंगाई के अनुरूप बढ़ाये जाने और किसानों के बकाया भुगतान को लेकर प्रदर्शन करने जा रही है.
किसानों की समस्याएं उठाएगी कांग्रेस: शीशपाल ने कहा कि हरिद्वार और उधमसिंह नगर में सैकड़ों किसान सरकार को जगाने के लिए कांग्रेस के नेतृत्व में एकजुट हो रहे हैं. वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा सितारगंज पहुंच गए हैं. उनका कहना है कि भाजपा बीते लोकसभा चुनाव में बड़े-बड़े वादे करके सत्ता में आई थी, लेकिन भाजपा शासन काल में किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य नहीं मिल पा रहा है. किसान ऋण के बोझ तले दबा जा रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट ने कहा कि कांग्रेस किसानों के हक की लड़ाई सदन से लेकर सड़क तक लड़ती आई है और आगे भी यह सिलसिला चलता रहेगा.
ये भी पढ़ें: RERA Act Oppose: हल्द्वानी में रेरा एक्ट का भारी विरोध, 400 ट्रैक्टर लेकर सड़कों पर उतरे किसान, हाईवे किया जाम