ETV Bharat / state

किसानों के मुद्दों को लेकर आज कांग्रेस का हल्ला बोल, सितारगंज में करन माहरा तो हरिद्वार में हरीश रावत करेंगे नेतृत्व

Congress protest regarding farmers problems उत्तराखंड कांग्रेस ने किसानों के मुद्दे पर सड़कों पर उतरने का फैसला लिया है. आज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस उधमसिंह नगर जिले के सितारगंज में बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है. दूसरी तरफ हरिद्वार में हरीश रावत के नेतृत्व में प्रदर्शन होगा. Congress Protest in Sitarganj

Congress Protest in Sitarganj
कांग्रेस प्रदर्शन
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 16, 2023, 6:42 AM IST

Updated : Oct 16, 2023, 7:07 AM IST

देहरादून: किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है. आज यानी 16 अक्टूबर को उधमसिंह नगर के सितारगंज में किसानों की मांगों को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन करने पहुंचे हैं.

सितारगंज में आज कांग्रेस का प्रदर्शन: वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हरिद्वार में विधायक ममता राकेश, फुरकान अहमद, रवि बहादुर, अनुपमा रावत, वीरेंद्र जाती, जिला, महानगर और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संयुक्त नेतृत्व में प्रदर्शन करने जा रहे हैं. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट का कहना है कि कांग्रेस पार्टी आपदा से पीड़ित किसानों को महंगाई के अनुरूप उनके नुकसान का आकलन कर उचित मुआवजा दिए जाने की मांग कर रही है. इसके साथ किसानों को गन्ने का मूल्य महंगाई के अनुरूप बढ़ाये जाने और किसानों के बकाया भुगतान को लेकर प्रदर्शन करने जा रही है.

किसानों की समस्याएं उठाएगी कांग्रेस: शीशपाल ने कहा कि हरिद्वार और उधमसिंह नगर में सैकड़ों किसान सरकार को जगाने के लिए कांग्रेस के नेतृत्व में एकजुट हो रहे हैं. वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा सितारगंज पहुंच गए हैं. उनका कहना है कि भाजपा बीते लोकसभा चुनाव में बड़े-बड़े वादे करके सत्ता में आई थी, लेकिन भाजपा शासन काल में किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य नहीं मिल पा रहा है. किसान ऋण के बोझ तले दबा जा रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट ने कहा कि कांग्रेस किसानों के हक की लड़ाई सदन से लेकर सड़क तक लड़ती आई है और आगे भी यह सिलसिला चलता रहेगा.
ये भी पढ़ें: RERA Act Oppose: हल्द्वानी में रेरा एक्ट का भारी विरोध, 400 ट्रैक्टर लेकर सड़कों पर उतरे किसान, हाईवे किया जाम

देहरादून: किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है. आज यानी 16 अक्टूबर को उधमसिंह नगर के सितारगंज में किसानों की मांगों को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन करने पहुंचे हैं.

सितारगंज में आज कांग्रेस का प्रदर्शन: वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हरिद्वार में विधायक ममता राकेश, फुरकान अहमद, रवि बहादुर, अनुपमा रावत, वीरेंद्र जाती, जिला, महानगर और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संयुक्त नेतृत्व में प्रदर्शन करने जा रहे हैं. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट का कहना है कि कांग्रेस पार्टी आपदा से पीड़ित किसानों को महंगाई के अनुरूप उनके नुकसान का आकलन कर उचित मुआवजा दिए जाने की मांग कर रही है. इसके साथ किसानों को गन्ने का मूल्य महंगाई के अनुरूप बढ़ाये जाने और किसानों के बकाया भुगतान को लेकर प्रदर्शन करने जा रही है.

किसानों की समस्याएं उठाएगी कांग्रेस: शीशपाल ने कहा कि हरिद्वार और उधमसिंह नगर में सैकड़ों किसान सरकार को जगाने के लिए कांग्रेस के नेतृत्व में एकजुट हो रहे हैं. वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा सितारगंज पहुंच गए हैं. उनका कहना है कि भाजपा बीते लोकसभा चुनाव में बड़े-बड़े वादे करके सत्ता में आई थी, लेकिन भाजपा शासन काल में किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य नहीं मिल पा रहा है. किसान ऋण के बोझ तले दबा जा रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट ने कहा कि कांग्रेस किसानों के हक की लड़ाई सदन से लेकर सड़क तक लड़ती आई है और आगे भी यह सिलसिला चलता रहेगा.
ये भी पढ़ें: RERA Act Oppose: हल्द्वानी में रेरा एक्ट का भारी विरोध, 400 ट्रैक्टर लेकर सड़कों पर उतरे किसान, हाईवे किया जाम

Last Updated : Oct 16, 2023, 7:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.