विकासनगर: हरबर्टपुर में आदर्श विहार के लोगों ने लोक निर्माण विभाग पर मानकों के अनुरूप सड़क नहीं बनाने का आरोप लगाया है. जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि ऐसे में आवाजाही करने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि विकासनगर के नगर पालिका क्षेत्र आदर्श विहार हरबर्टपुर के वार्ड नंबर-2 में इन दिनों लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से 3 किलोमीटर लंबे मार्ग का निर्माण किया जा रहा है.
सड़क की चौड़ाई कहीं कम तो कहीं ज्यादा होने के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क के निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगा है. जिसके कारण से मार्ग के किनारे कई जगह से टूट रहे हैं. जिसको लेकर ग्रामीणों ने सड़क के कार्यों को रुकवा दिया. वहीं ग्रामवासियों ने तुरन्त अधिकारियों को बुलाने की मांग की है.
नगर पालिका के वार्ड सदस्य विपुल अग्रवाल का कहना है कि 3 किलोमीटर तक मार्ग है. लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से यह मार्ग लोक निर्माण विभाग देहरादून द्वारा बनाया जा रहा है. इस निर्माण में मानकों की जमकर अनदेखी हो रही है, जिसको किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.