देहरादून: रोडवेज कर्मचारी युनियन से जुड़े कर्मचारियों ने गांधी रोड स्थित रोडवेज वर्कशॉप की भूमि हस्तांतरित किए जाने के विरोध में गांधी पार्क में उपवास रखा. रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड परिवहन निगम हरिद्वार रोड देहरादून में स्थित वर्कशॉप की भूमि को स्मार्ट सिटी के तहत शहरी विकास विभाग को हस्तांतरित किए जाने का आदेश जारी कर दिया है. जिसका विरोध यूनियन पूर्व में भी दर्ज करा चुकी है.
यूनियन के रविंद्र भगत का आरोप है कि शासन ने भूमि हस्तांतरित किए जाने का फैसला तो कर लिया लेकिन इसकी सही कीमत रोडवेज को नहीं अदा कर रही है. बल्कि, ऐसा व्यवहार किया जा रहा है जैसे कोई किसी को घर से बेघर करता है या फिर हम कोई किरायेदार है.
ये भी पढ़े: आपसी झगड़े के बाद शख्स ने पत्नी को चाकू से गोदा, फिर की आत्महत्या
वहीं, कर्मचारियों ने मांग रखी कि उत्तराखंड परिवहन निगम विभाग की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा गठित समिति की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए, साथ ही परिवहन निगम को वर्तमान बाजार मूल्य की दर से धनराशि और आईएसबीटी देहरादून का स्वामित्व प्रदान किया जाए. जबतक इसका निर्णय नहीं होता है, रोडवेज कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.