ऋषिकेश: जनकल्याण के लिए रायवाला में प्रस्तावित बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन एक बार फिर टल गया है. ऐसा होने से स्थानीय ग्राम प्रधानों में खासा आक्रोश है. उनका आरोप है कि महज क्षेत्रीय विधायक और विधानसभा अध्यक्ष की गैरमौजूदगी की वजह से आयोजन को टाला जा रहा है, जो कि गलत है. इससे सिर्फ स्थानीय जनता परेशान हो रही है. हालांकि, विधानसभा ने इस तरह के दावों को बेबुनियाद करार दिया है.
दरअसल, श्यामपुर न्याय पंचायत क्षेत्र में तमाम तरह की पेंशन और विभागीय समस्याओं के निदान के लिए पहले 24 अगस्त और फिर 2 सितंबर को बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन तय था. समाजसेवी शांति प्रसाद थपलियाल के मुताबिक 24 अगस्त को शिविर सिर्फ इसलिए नहीं लग पाया क्योंकि क्षेत्रीय विधायक विधानसभा में व्यस्त थे. विधानसभा सत्र में बतौर स्पीकर उन्हें मौजूद रहना था.
अब 2 सितंबर को विधानसभा अध्यक्ष गुवाहटी चले गए हैं. ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी की वजह से शिविर का आयोजन एक बार फिर टल गया है. प्रतीतनगर के प्रधान अनिल कुमार ने बताया कि शिविर के आयोजन के तहत लोग पंचायत घर पहुंचे लेकिन आयोजन टलने की वजह से उन्हें दिक्कत हुई. अब उन्हें लोगों को जवाब देना पड़ रहा है.
पढ़ें- हरीश रावत ने जताई आशंका, बोले- परिवर्तन यात्रा में किसी नेता पर फेंका जा सकता है तेजाब
विधानसभा अध्यक्ष का इन दावों पर साफ रूख है. उनका कहना है कि क्षेत्र में जनहित के लिए होने वाले आयोजन में उनकी मौजूदगी लोगों के लिए फायदेमंद है. उनकी उपस्थिति में समस्याओं का निस्तारण त्वरित और तेजी गति से होगा. हवाला दिया है कि इससे पहले छिद्दरवाला में आयोजित शिविर में भरी बारिश के बीच न सिर्फ लोग छाते लेकर समस्याओं का निदान कराते नजर आए, बल्कि अधिकारी भी टस से मस नहीं हुए. लिहाजा, यह सब स्थानीय लोगों के हित में ही है. उनका प्रतिनिधि मौजूद होगा, तो समस्याओं का निस्तारण तत्काल निश्चित है.