देहरादून: उत्तराखंड जेल विभाग में 22 वर्षों के बाद किसी चतुर्थ श्रेणी कर्मी का प्रमोशन आरक्षी चालक के पद पर हुआ है. इससे पहले 28 मार्च 2022 को 22 वर्ष बाद ही 11 हेड वॉर्डन डिप्टी जेलर के पद पर पदोन्नत हुए थे. महानिरीक्षक कारागार का पद ग्रहण करने के बाद पुष्पक ज्योति ने लम्बे समय से अटकी पदोन्नति प्रक्रिया को सुचारू किया है.
उत्तराखंड जेल विभाग में यह कीर्तिमान है कि 22 वर्षों में पहली बार कारागार विभाग में इतने व्यापक स्तर पर कर्मियों की पदोन्नति हुई है. कुछ समय पहले लगभग 6 सालों के बाद 37 वॉर्डन का हेड वॉर्डन पद प्रमोशन भी हुआ था.
पढ़ें: हरिद्वार में चरस के साथ हरियाणा का तस्कर गिरफ्तार, भेजा गया जेल
महानिरीक्षक कारागार पुष्पक ज्योति ने 11 अप्रैल को कारागार विभाग में चतुर्थ श्रेणी पद पर तैनात कर्मी सुदर्शन कुमार की डीपीसी (Departmental Promotion Committee) की थी और उनका प्रमोशन आरक्षी चालक के पद पर हुआ है.