मसूरी: देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 102वें जन्मदिवस पर मसूरी कांग्रेस भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला को कांग्रेस शहर द्वारा सम्मानित किया गया. इस मौके पर उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कांग्रेस नेताओं के जान से खेलने का काम किया जा रहा है, जिसको लेकर सरकार ने कांग्रेस नेताओं की एसपीजी सुरक्षा वापस ले ली है.
मसूरी कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल और कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह मल्ल ने कहा कि इंदिरा एक कुशल प्रशासक थी. उनके सक्रिय सहयोग से बांग्लादेश अस्तित्व में आया, जिससे इतिहास और भूगोल दोनों बदल गए. उन्होंने बताया कि इंदिरा ने बहुत सारे ऐसे काम किए जिससे विश्व में भारत का सम्मान बढ़ा.
यह भी पढ़ें-राफेल मामला: BJP का प्रदर्शन जारी, राहुल गांधी का पुतला फूंका
मसूरी उत्तराखंड कांग्रेस प्रवक्ता जसवीर कौर ने कहा कि इंदिरा गांधी कभी भी अमेरिका जैसे देश के सामने झुकी नहीं. उन्होंने कहा कि आज गठबंधन की सरकार बन रही है. उन्होंने सभी लोगों से इंदिरा के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया.
यह भी पढ़ें-पिथौरागढ़ उपचुनाव: हरीश रावत ने संभाला मोर्चा, कहा- विपक्ष के लिए संजीवनी का काम करेंगे नतीजे
इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है. जो वायदे इन सरकारों द्वारा किए गए हैं वो धरातल पर नहीं नजर आ रहे हैं.