मसूरी: केंद्र सरकार द्वारा देश के सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत मसूरी में की गई है. जिसके तहत मसूरी नगर पालिका द्वारा मसूरी झील पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं, टिहरी में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने मंज्यूड़ गांव जाकर वीसी गबर सिंह के परिजनों को सम्मानित किया और जिला सहकारी बैंक की वार्षिक बैठक में हिस्सा लिया.
7200 समूहों को ऋण देकर बनाया गया आत्मनिर्भर : कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश की सभी पैक्स समितियों को कंप्यूटराइज्ड कर लिया गया है. जल्द ही सभी जिला सहकारी बैंक नेशनल बैंकों की भांति इंटरनेट बैंकिंग और आधुनिक तकनीकी से लैस हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में टिहरी जिला सहकारी बैंक को 9 करोड़ से अधिक का लाभ प्राप्त हुआ है, जो प्रदेश में सर्वाधिक है. उन्होंने सहकारिता मंत्रालय की उपलब्धि बताते हुए कहा कि अब तक प्रदेश में 8 हजार किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर ऋण दिया गया है. 7200 समूहों को ऋण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया गया है.
किसानों को खेती के मॉडल के लिए फ्री में भेजा जाएगा विदेश : गरीब किसानों के बेटों को परीक्षा की तैयारियों के लिए भी नि शुल्क पैसा दिया जाएगा. एक-एक किसान को खेती के मॉडल के लिए फ्री में विदेश भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि नियुक्तियों को भी पारदर्शी किया गया है. वहीं, डीसीबी अध्यक्ष सुभाष रमोला ने कहा कि पांच साल के कार्यकाल में बैंक के शुद्ध लाभ को सवा करोड़ से बढ़ाकर 31 करोड़ तक पहुंचाया गया है. बैंक की पूंजी 1100 करोड़ हो गई है. 600 करोड़ का बिना ब्याज का ऋण किसानों को बांटा गया है. 2 लाख खाताधारक डीसीबी के हैं. एसबीआई के बाद सर्वाधिक लाभ वाला बैंक डीसीबी बन गया है.
शहीदों के आवास से लाई गई मिट्टी को मसूरी झील की मिट्टी में मिलाया: कार्यक्रम में स्कूली छात्रों द्वारा देश भक्ति के गानों पर शानदार प्रस्तुति दी गई. इसी बीच नागरिकों को कर्तव्य की भावना की शपथ दिलाई गई. साथ ही साथ शहीदों के आवास से लाई गई मिट्टी को मसूरी झील की मिट्टी में मिलाकर पौधे रोपे गए. स्वतंत्रता सेनानी मुनेश्वर पांडे लंढौर की बेटी आभा शैली ने बताया कि उनके पिता मुनेश्वर पांडे लंढौर ने नमक सत्याग्रह के आंदोलन में मार्च 1933 से अगस्त 1933 तक फुलवारी शरीफ बिहार की जेल में 6 महीने तक सजा काटी थी.
ये भी पढ़ें: 9 अगस्त से शुरू होगा 'मेरी माटी, मेरा देश' अभियान, पंचायतों से लेकर कॉलेजों में होंगे विशेष प्रोग्राम
9 से 15 अगस्त तक लगातार कार्यक्रम आयोजित : वहीं, सभासद जसवीर कौर और अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने बताया कि नगर पालिका द्वारा केंद्र सरकार के निर्देशों पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित किया गया. 9 से 15 अगस्त तक लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और आजादी के 75 वां महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को सभी शहर निवासी अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर झंडारोहण करेंगे.
ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा बेस हॉस्पिटल में शुरू हुई एमआरआई सुविधा, तीन जिले के लोगों को मिलेगी सुविधा