ETV Bharat / state

'उत्तराखंडी परिधान म्यर पहचाण' कार्यक्रम का आयोजन, पहाड़ी परिधान को बढ़ावा देने पर जोर

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर देहरादून में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से पारंपरिक उत्तराखंडी परिधान प्रतियोगिता 'उत्तराखंडी परिधान म्यर पहचाण' से पहाड़ी पहनावे को बढ़ावा दिया गया.

dehradun
देहरादून में कार्यक्रम का आयोजन
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 10:12 AM IST

देहरादून: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से पारंपरिक उत्तराखंडी परिधान प्रतियोगिता 'उत्तराखंडी परिधान म्यर पहचाण' का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विभागीय राज्य मंत्री रेखा आर्य ने शिरकत की. इस दौरान रेखा आर्य खुद उत्तराखंड के पारंपरिक परिधान में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थी.

पढ़ें- रुद्रप्रयाग में महिला पुलिसकर्मियों को तोहफा, पुलिस लाइन में सैनिटरी पैड मशीन का उद्घाटन

उत्तराखंड के सांस्कृतिक परिधानों एवं आभूषणों को समर्पित इस अनूठी प्रतियोगिता में तीन श्रेणियों क्रमशः नौनी/चेली, सैणी और आमा में प्रदेश के कुमाऊं और गढ़वाल मंडल से कुल 79 बालिकाओं और महिलाओं ने प्रतिभाग कर कर रैम्प वॉक किया. इस दौरान तीनों श्रेणियों में उत्तराखंड के पारंपरिक परिधान और आभूषणों को बखूबी प्रदर्शित करने वाली 18 प्रतिभागियों को राज्यमंत्री रेखा आर्य ने निर्धारित सम्मान राशि प्रथम 31,000 , द्वितीय 21,000 और तृतीय 11,000 रुपए की धनराशि से सम्मानित किया.

इस दौरान राज्यमंत्री रेखा आर्य ने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से उत्तराखंड के पारंपरिक परिधानों और आभूषणों को अलग पहचान मिल सकेगी. जिस तरह आधुनिकता के दौर में लोग अपने पारंपरिक परिधानों को भूल रहे हैं, ऐसे में इस तरह की प्रतियोगिता से प्रदेश के पारंपरिक परिधानों और आभूषणों के प्रति लोग जागरूक हो सकेंगे जो कि उत्तराखंड के पारंपरिक परिधानों और आभूषणों को गुमनामी से बचाने के लिए बेहद ही जरूरी है.

देहरादून: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से पारंपरिक उत्तराखंडी परिधान प्रतियोगिता 'उत्तराखंडी परिधान म्यर पहचाण' का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विभागीय राज्य मंत्री रेखा आर्य ने शिरकत की. इस दौरान रेखा आर्य खुद उत्तराखंड के पारंपरिक परिधान में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थी.

पढ़ें- रुद्रप्रयाग में महिला पुलिसकर्मियों को तोहफा, पुलिस लाइन में सैनिटरी पैड मशीन का उद्घाटन

उत्तराखंड के सांस्कृतिक परिधानों एवं आभूषणों को समर्पित इस अनूठी प्रतियोगिता में तीन श्रेणियों क्रमशः नौनी/चेली, सैणी और आमा में प्रदेश के कुमाऊं और गढ़वाल मंडल से कुल 79 बालिकाओं और महिलाओं ने प्रतिभाग कर कर रैम्प वॉक किया. इस दौरान तीनों श्रेणियों में उत्तराखंड के पारंपरिक परिधान और आभूषणों को बखूबी प्रदर्शित करने वाली 18 प्रतिभागियों को राज्यमंत्री रेखा आर्य ने निर्धारित सम्मान राशि प्रथम 31,000 , द्वितीय 21,000 और तृतीय 11,000 रुपए की धनराशि से सम्मानित किया.

इस दौरान राज्यमंत्री रेखा आर्य ने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से उत्तराखंड के पारंपरिक परिधानों और आभूषणों को अलग पहचान मिल सकेगी. जिस तरह आधुनिकता के दौर में लोग अपने पारंपरिक परिधानों को भूल रहे हैं, ऐसे में इस तरह की प्रतियोगिता से प्रदेश के पारंपरिक परिधानों और आभूषणों के प्रति लोग जागरूक हो सकेंगे जो कि उत्तराखंड के पारंपरिक परिधानों और आभूषणों को गुमनामी से बचाने के लिए बेहद ही जरूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.