ETV Bharat / state

विकासनगर: कम बारिश से पैदावार में आई कमी, किसानों की पेशानी पर पड़े बल

author img

By

Published : Sep 29, 2019, 2:50 PM IST

विकासनगर जौनसार के साहिया क्षेत्र में समय पर बारिश न होने के कारण नगदी फसलों को भारी नुकसान हुआ है. अदरक, अरबी, मिर्च सहित उड़द आदि के उत्पादन पर असर पड़ा है.

फसलों का उत्पादन प्रभावित

विकासनगर: जौनसार के साहिया क्षेत्र में समय से बारिश न होने के कारण नगदी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. साथ ही दलहन की खेती पर असर पड़ा है. डेढ़ माह से बारिश न होने के कारण अदरक, अरबी, मिर्च सहित उड़द आदि फसलों को काफी नुकसान हुआ है.

कम पैदावार से किसान चिंतित.

यह क्षेत्र अदरक के कई हेक्टेयर कृषि भूमि पर उत्पादन करता है और साहिया मंडी से अदरक की सप्लाई दिल्ली, हरियाणा, पंजाब आदि प्रदेशों में बड़े पैमाने पर होती है, लेकिन इस बार समय पर बारिश न होने के कारण अदरक के उत्पादन की क्षमता कमोवेश कम ही नजर आ रही है.

किसान मेहर सिंह ने बताया कि डेढ़ माह बाद बारिश हो रही है. इस बारिश से किसानों को कुछ ज्यादा लाभ नहीं हुआ है. अदरक अरबी की मियाद पूरी हो चुकी है जिस कारण से इस बारिश से अदरक अरबी की फसल को कुछ ज्यादा लाभ दिखता नजर नहीं आ रहा है.

इस बार अदरक अरबी में किसानों को कम ही लाभ होगा. वहीं, किसान राम सिंह ने बताया कि वर्षा ऋतु में किसान अपने खेतों में अदरक अरबी सहित अन्य 20 अनाजों का उत्पादन करते आए हैं, लेकिन इस क्षेत्र के किसान पूरी तरह आसमानी वर्षा पर निर्भर हैं.

समय से बारिश नहीं हुई जिस खेत में 20 मन अदरक का उत्पादन होता था उस खेत में मात्र दो मन अदरक का उत्पादन ही हो रहा है. समय से बारिश होती तो शायद किसानों की आर्थिकी और मजबूत होती. ऐसे में किसानों को काफी नुकसान होने की उम्मीद है.

वहीं कृषि विज्ञान केंद्र ढकरानी के प्रभारी डॉ अशोक शर्मा ने बताया कि यह समय फसल पकने का है और समय से मध्यम पर्वतीय क्षेत्र में बारिश न होने के कारण फसलों पर फर्क तो पड़ा ही है बावजूद इसके डेढ़ माह बाद जो बारिश हुई है इससे कोई नुकसान भी नहीं है.

यह भी पढ़ेंः कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र पर्व का शुभारंभ, मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

ऐसे में अब किसानों को आने वाले रबी सीजन में इस बारिश से तोरई व मटर की फसल से लाभ होने की उम्मीद है. किसान 20 नवंबर तक फसलों की बुवाई का समय है, जिससे किसान कुछ हद तक खेती से लाभ ले सकते हैं.

विकासनगर: जौनसार के साहिया क्षेत्र में समय से बारिश न होने के कारण नगदी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. साथ ही दलहन की खेती पर असर पड़ा है. डेढ़ माह से बारिश न होने के कारण अदरक, अरबी, मिर्च सहित उड़द आदि फसलों को काफी नुकसान हुआ है.

कम पैदावार से किसान चिंतित.

यह क्षेत्र अदरक के कई हेक्टेयर कृषि भूमि पर उत्पादन करता है और साहिया मंडी से अदरक की सप्लाई दिल्ली, हरियाणा, पंजाब आदि प्रदेशों में बड़े पैमाने पर होती है, लेकिन इस बार समय पर बारिश न होने के कारण अदरक के उत्पादन की क्षमता कमोवेश कम ही नजर आ रही है.

किसान मेहर सिंह ने बताया कि डेढ़ माह बाद बारिश हो रही है. इस बारिश से किसानों को कुछ ज्यादा लाभ नहीं हुआ है. अदरक अरबी की मियाद पूरी हो चुकी है जिस कारण से इस बारिश से अदरक अरबी की फसल को कुछ ज्यादा लाभ दिखता नजर नहीं आ रहा है.

इस बार अदरक अरबी में किसानों को कम ही लाभ होगा. वहीं, किसान राम सिंह ने बताया कि वर्षा ऋतु में किसान अपने खेतों में अदरक अरबी सहित अन्य 20 अनाजों का उत्पादन करते आए हैं, लेकिन इस क्षेत्र के किसान पूरी तरह आसमानी वर्षा पर निर्भर हैं.

समय से बारिश नहीं हुई जिस खेत में 20 मन अदरक का उत्पादन होता था उस खेत में मात्र दो मन अदरक का उत्पादन ही हो रहा है. समय से बारिश होती तो शायद किसानों की आर्थिकी और मजबूत होती. ऐसे में किसानों को काफी नुकसान होने की उम्मीद है.

वहीं कृषि विज्ञान केंद्र ढकरानी के प्रभारी डॉ अशोक शर्मा ने बताया कि यह समय फसल पकने का है और समय से मध्यम पर्वतीय क्षेत्र में बारिश न होने के कारण फसलों पर फर्क तो पड़ा ही है बावजूद इसके डेढ़ माह बाद जो बारिश हुई है इससे कोई नुकसान भी नहीं है.

यह भी पढ़ेंः कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र पर्व का शुभारंभ, मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

ऐसे में अब किसानों को आने वाले रबी सीजन में इस बारिश से तोरई व मटर की फसल से लाभ होने की उम्मीद है. किसान 20 नवंबर तक फसलों की बुवाई का समय है, जिससे किसान कुछ हद तक खेती से लाभ ले सकते हैं.

Intro:विकासनगर जौनसार के साहिया क्षेत्र में समय पर बारिश न होने के कारण नगदी फसलों को हुआ नुकसान डेढ़ माह बाद बारिश होने से किसान बोले किस काम की यह बारिश


Body:जौनसार के साहिया क्षेत्र में समय से बारिश ना होने के कारण नगदी फसलों सहित दलहन की खेती को भी हुआ नुकसान क्षेत्र में डेढ़ माह से बारिश ना होने के कारण अदरक, अरबी, मिर्च सहित उड़द आदि फसलों को काफी नुकसान हुआ है यह क्षेत्र अदरक के कई हेक्टेयर कृषि भूमि पर उत्पादन करता है और साहिया मंडी से अदरक के सप्लाई दिल्ली, हरियाणा, पंजाब आदि प्रदेशों में बड़े पैमाने पर होती है लेकिन इस बार समय पर बारिश ना होने के कारण अदरक की फसल में उत्पादन की क्षमता कमोवेश कम ही नजर आ रही है. किसान मेहर सिंह ने बताया कि डेढ़ माह बाद बारिश हो रही है इस बारिश से किसानों को कुछ ज्यादा लाभ नहीं हुआ है अदरक अरबी की मियाद पूरी हो चुकी है जिस कारण से इस बारिश से अदरक अरबी की फसल को कुछ ज्यादा लाभ दिखता नजर नहीं आ रहा है इस बार अदरक अरबी में किसानों को कम ही लाभ होगा वही किसान राम सिंह ने बताया कि वर्षा ऋतु में किसान अपने खेतों में अदरक अरबी सहित अन्य 20 अनाजों का उत्पादन करते आए हैं लेकिन इस क्षेत्र के किसान पूरी तरह आसमानी वर्षा पर निर्भर है समय से बारिश नहीं हुई जिस खेत में 20 मन अदरक का उत्पादन होता था उस खेत में मात्र दो मन अदरक का उत्पादन ही हो रहा है समय से बारिश होती तो शायद किसानों की आर्थिकी और मजबूत होती ऐसे में किसानों को काफी नुकसान होने की उम्मीद है


Conclusion:वहीं कृषि विज्ञान केंद्र ढकरानी के प्रभारी डॉ अशोक शर्मा ने बताया कि यह समय फसल पकने का है और समय से मध्यम पर्वतीय क्षेत्र में बारिश ना होने के कारण फसलों पर फर्क तो पड़ा ही है बावजूद इसके डेढ़ माह बाद जो बारिश हुई है इससे कोई नुकसान भी नहीं है आने वाले रबी सीजन की फसलों में किसानों को इस बारिश से तोड़िया वह मटर की बिजाई के लिए लाभ होने की उम्मीद है किसान 20 नवंबर तक फसलों के बिजाई का समय है जिससे किसान कुछ हद तक खेती से लाभ ले सकते हैं

बाइट_ मेहर सिंह _किसान
बाइक _राम सिंह _किसान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.