ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बढ़ा यात्रियों का फ्लो, बड़ी तादाद में बाहरी राज्यों से आ रहे पर्यटक, पुलिस की बढ़ी चुनौती - उत्तराखंड में विशाल पर्यटक प्रवाह

चारधाम यात्रा सीजन और वीकेंड पर लोग शांति की तलाश में पहाड़ों पर रुख कर रहे हैं. इस स्थिति में उत्तराखंड की ज्यादातर सड़कों पर भारी जाम लग रहा है. ट्रैफिक पुलिस पर भी पर्यटकों की असीमित संख्या से काफी दवाब देखने को मिल रहा है. वहीं, आने वाले दिनों में स्कूलों की छुट्टियां होने वाली है, जिसके बाद प्रदेश में यात्रियों का और अधिक फ्लो बढ़ेगा जो ट्रैफिक पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं.

huge tourist flow in uttarakhand
huge tourist flow in uttarakhand
author img

By

Published : May 10, 2023, 1:16 PM IST

Updated : May 10, 2023, 1:38 PM IST

यात्रियों का फ्लो बढ़ने से बढ़ी ट्रैफिक मैनेज करने की चुनौती.

देहरादून: प्रदेश में चारों धामों के कपाट खुलने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु धामों में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. राज्य सरकार ने भी इस बार यात्रा असीमित कर दी है, जिससे राज्य में पर्यटकों की असीमित संख्या आने से उत्तराखंड पुलिस की मुश्किलें बढ़ रही हैं. वीकेंड पर भारी तादाद में बाहरी राज्यों से पर्यटक प्रदेश में आ रहे हैं.

चारधाम यात्रा और छुट्टियों के चलते प्रदेश के पर्यटक स्थलों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है. वीकेंड पर ये भीड़ और अधिक बढ़ रही है. जिससे ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न हो रही है. मई-जून के महीने में ट्रैफिक व्यवस्था को संभालना पुलिस के सामने सबसे बड़ा चैलेंज रहेगा. वहीं, स्कूलों की छुट्टियों से पहले वर्तमान में मसूरी और नैनीताल सहित अन्य पर्यटक स्थलों पर वीकेंड पर जाम की स्थिति देखने को मिल रही है. ट्रैफिक पुलिस पर चारधाम के साथ वीकेंड पर लगने वाले जाम को देखते हुए दबाव बन रहा है.

अभी से हालात ये हैं कि बाहर से आने वाले पर्यटक कई घंटों तक जाम में फंसना पड़ रहा है. वहीं, ट्रैफिक निदेशक मुख्तार मोहसिन का कहना है कि ट्रैफिक संभालने के लिए कमर्शियल गाड़ियां रात को चलेंगी और जो पर्यटक घूमने आ रहे हैं उनके वाहनों को दिन में एंट्री दी जाएगी. साथ ही भीड़ को नियंत्रण करने के लिए जगह-जगह रूट डायवर्ट किया जाएगा और थोड़ी-थोड़ी संख्या में वाहनों को आगे भेजा जा रहा है.
पढ़ें- देहरादून में नियमों का पालन नहीं कर रहे विक्रम चालक, परिवहन विभाग करेगा चालानी कार्रवाई

अगले महीने से स्कूलों में पड़ने वाली छुट्टियों के बाद भारी तादाद में पर्यटकों के उत्तराखंड आने की संभावना है. वहीं अभी तक चारधाम यात्रा के लिए ही करीब 25 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. वहीं, डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार का भी मानना है कि जिस तरह से भारी तादाद में बाहरी राज्यों से प्रदेश में पर्यटक आ रहे हैं इससे पुलिस की चुनौती काफी बढ़ी है. भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है और चारों धामों में जगह सीमित है. हालांकि उत्तराखंड पुलिस अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रही है.

चारधाम यात्रा में असीमित यात्रियों की संख्या होने के बाद प्रदेश के डीजीपी भी ट्रैफिक को सही तरीके से संभालने को बहुत बड़ी चुनौती मान रहे हैं. जिस तरह से आने वाले दिनों में पर्यटक स्थलों पर बाहरी राज्यों से काफी तादाद में पर्यटक आएंगे, तो उत्तराखंड पुलिस के सामने यातायात व्यवस्था को सुगम करने की बहुत बड़ी चुनौती होने वाली है.

यात्रियों का फ्लो बढ़ने से बढ़ी ट्रैफिक मैनेज करने की चुनौती.

देहरादून: प्रदेश में चारों धामों के कपाट खुलने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु धामों में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. राज्य सरकार ने भी इस बार यात्रा असीमित कर दी है, जिससे राज्य में पर्यटकों की असीमित संख्या आने से उत्तराखंड पुलिस की मुश्किलें बढ़ रही हैं. वीकेंड पर भारी तादाद में बाहरी राज्यों से पर्यटक प्रदेश में आ रहे हैं.

चारधाम यात्रा और छुट्टियों के चलते प्रदेश के पर्यटक स्थलों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है. वीकेंड पर ये भीड़ और अधिक बढ़ रही है. जिससे ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न हो रही है. मई-जून के महीने में ट्रैफिक व्यवस्था को संभालना पुलिस के सामने सबसे बड़ा चैलेंज रहेगा. वहीं, स्कूलों की छुट्टियों से पहले वर्तमान में मसूरी और नैनीताल सहित अन्य पर्यटक स्थलों पर वीकेंड पर जाम की स्थिति देखने को मिल रही है. ट्रैफिक पुलिस पर चारधाम के साथ वीकेंड पर लगने वाले जाम को देखते हुए दबाव बन रहा है.

अभी से हालात ये हैं कि बाहर से आने वाले पर्यटक कई घंटों तक जाम में फंसना पड़ रहा है. वहीं, ट्रैफिक निदेशक मुख्तार मोहसिन का कहना है कि ट्रैफिक संभालने के लिए कमर्शियल गाड़ियां रात को चलेंगी और जो पर्यटक घूमने आ रहे हैं उनके वाहनों को दिन में एंट्री दी जाएगी. साथ ही भीड़ को नियंत्रण करने के लिए जगह-जगह रूट डायवर्ट किया जाएगा और थोड़ी-थोड़ी संख्या में वाहनों को आगे भेजा जा रहा है.
पढ़ें- देहरादून में नियमों का पालन नहीं कर रहे विक्रम चालक, परिवहन विभाग करेगा चालानी कार्रवाई

अगले महीने से स्कूलों में पड़ने वाली छुट्टियों के बाद भारी तादाद में पर्यटकों के उत्तराखंड आने की संभावना है. वहीं अभी तक चारधाम यात्रा के लिए ही करीब 25 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. वहीं, डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार का भी मानना है कि जिस तरह से भारी तादाद में बाहरी राज्यों से प्रदेश में पर्यटक आ रहे हैं इससे पुलिस की चुनौती काफी बढ़ी है. भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है और चारों धामों में जगह सीमित है. हालांकि उत्तराखंड पुलिस अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रही है.

चारधाम यात्रा में असीमित यात्रियों की संख्या होने के बाद प्रदेश के डीजीपी भी ट्रैफिक को सही तरीके से संभालने को बहुत बड़ी चुनौती मान रहे हैं. जिस तरह से आने वाले दिनों में पर्यटक स्थलों पर बाहरी राज्यों से काफी तादाद में पर्यटक आएंगे, तो उत्तराखंड पुलिस के सामने यातायात व्यवस्था को सुगम करने की बहुत बड़ी चुनौती होने वाली है.

Last Updated : May 10, 2023, 1:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.