ETV Bharat / state

दशरथ का किरदार निभाने वाले बंशीधर के दिमाग में घुसा 'रावण'- प्रीतम

बंशीधर भगत के विवादित बयान से कांग्रेस आग बबूला हो गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा दशरथ का किरदार निभाने वाले बंशीधर के दिमाग में रावण समा गए हैं.

author img

By

Published : Jan 6, 2021, 6:44 PM IST

Updated : Jan 6, 2021, 9:12 PM IST

Pritam Singh's
बंशीधर भगत के विवादित बयान से गरमाई राजनीति

देहरादून: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के विवादित बोल से पनपी राजनीतिक आग बुझने का नाम नहीं ले रही है. प्रदेश के सभी विपक्षी दल उनके बयान को लेकर लगातार हमलावर हैं. वहीं, बात अगर कांग्रेस की करें तो उसने भी इस बयान को लेकर भाजपा की घेराबंदी करना शुरू कर दी है. आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बंशीधर भगत के बयान का जवाब देते हुए उन पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा दशरथ का किरदार निभाने वाले बंशीधर के दिमाग में रावण समा गए हैं.

दशरथ का किरदार निभाने वाले बंशीधर के दिमाग में घुसा 'रावण'.

आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए बंशीधर भगत पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा बंशीधर भगत की तरफ से ऐसे नेता के खिलाफ की गई अमर्यादित टिप्पणी की जितनी भी निंदा की जाये उतनी कम है, क्योंकि इंदिरा हृदयेश राज्य की एक अनुभवी नेता हैं. उनका संसदीय अनुभव हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है.

ये भी पढ़ें: कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?

प्रीतम सिंह ने कहा कि इस तरह के बयानों से आत्मशक्ति को ठेस ही नहीं पहुंचती बल्कि समाज का हर व्यक्ति आहत होता है. उन्होंने कहा आज सीएम ने भी इस पर खेद व्यक्त किया है. उन्होंने कहा अगर सरकार और संगठन की तुलना की जाये तो संगठन का मुखिया नंबर एक पायदान पर होता है. यदि मुखिया ऐसी बातें करें तो वह गले से नहीं उतरती.

ये भी पढ़ें: कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

उन्होंने कहा कि भगत ही नहीं बल्कि वहां बैठे सभी का ठहाका लगाना पूरी बीजेपी के चरित्र और उनकी पार्टी का महिलाओं के प्रति नजरिया स्पष्ट करता है. प्रीतम सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वैसे तो बंशीधर भगत रामायण में दशरथ का किरदार निभाते हैं. लेकिन लगता है कि रामायण में दशरथ की भूमिका अदा करते करते उनके दिलो-दिमाग में रावण समा गए हैं.

ये भी पढे़ं : मजदूरों का 100 करोड़ दबाए बैठा वित्त विभाग, कैमरे के सामने छलका श्रम मंत्री का दर्द

प्रीतम सिंह ने आरोप लगाया कि यह नेता प्रतिपक्ष पर जान-बूझकर की गई टिप्पणी है. इसकी जितनी भी निंदा की जाए उतनी कम है.

देहरादून: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के विवादित बोल से पनपी राजनीतिक आग बुझने का नाम नहीं ले रही है. प्रदेश के सभी विपक्षी दल उनके बयान को लेकर लगातार हमलावर हैं. वहीं, बात अगर कांग्रेस की करें तो उसने भी इस बयान को लेकर भाजपा की घेराबंदी करना शुरू कर दी है. आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बंशीधर भगत के बयान का जवाब देते हुए उन पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा दशरथ का किरदार निभाने वाले बंशीधर के दिमाग में रावण समा गए हैं.

दशरथ का किरदार निभाने वाले बंशीधर के दिमाग में घुसा 'रावण'.

आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए बंशीधर भगत पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा बंशीधर भगत की तरफ से ऐसे नेता के खिलाफ की गई अमर्यादित टिप्पणी की जितनी भी निंदा की जाये उतनी कम है, क्योंकि इंदिरा हृदयेश राज्य की एक अनुभवी नेता हैं. उनका संसदीय अनुभव हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है.

ये भी पढ़ें: कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?

प्रीतम सिंह ने कहा कि इस तरह के बयानों से आत्मशक्ति को ठेस ही नहीं पहुंचती बल्कि समाज का हर व्यक्ति आहत होता है. उन्होंने कहा आज सीएम ने भी इस पर खेद व्यक्त किया है. उन्होंने कहा अगर सरकार और संगठन की तुलना की जाये तो संगठन का मुखिया नंबर एक पायदान पर होता है. यदि मुखिया ऐसी बातें करें तो वह गले से नहीं उतरती.

ये भी पढ़ें: कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

उन्होंने कहा कि भगत ही नहीं बल्कि वहां बैठे सभी का ठहाका लगाना पूरी बीजेपी के चरित्र और उनकी पार्टी का महिलाओं के प्रति नजरिया स्पष्ट करता है. प्रीतम सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वैसे तो बंशीधर भगत रामायण में दशरथ का किरदार निभाते हैं. लेकिन लगता है कि रामायण में दशरथ की भूमिका अदा करते करते उनके दिलो-दिमाग में रावण समा गए हैं.

ये भी पढे़ं : मजदूरों का 100 करोड़ दबाए बैठा वित्त विभाग, कैमरे के सामने छलका श्रम मंत्री का दर्द

प्रीतम सिंह ने आरोप लगाया कि यह नेता प्रतिपक्ष पर जान-बूझकर की गई टिप्पणी है. इसकी जितनी भी निंदा की जाए उतनी कम है.

Last Updated : Jan 6, 2021, 9:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.