देहरादून: देशभर में जारी लॉकडाउन के चलते करोड़ों लोगों का रोजगार ठप हो गया है. टिहरी के नरेंद्र नगर और पौड़ी के यमकेश्वर में रिवर राफ्टिंग और होटल व्यवसाय से जुड़े लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र के जरिए इनकी समस्याओं के बारे में जानकारी दी.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र लिखकर नरेंद्र नगर और यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्रों में रिवर राफ्टिंग, होटल व्यवसाय, गेस्ट हाउस और यात्रा वाहन संचालन से जुड़े लोगों की समस्या को सीएम के सामने रखा. उन्होंने सीएम से अपील की है कि इन लोगों द्वारा बैंकों से लिये गये ऋण में एक साल की छूट और ऋण पर ब्याज में छूट दिलवाई जाए.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र लिखकर प्रीतम सिंह ने कहा कि चारधाम सहित अन्य यात्रा मार्गों पर होने के कारण इन क्षेत्रों के लोगों का रोजगार पर्यटन और यात्रा वाहन से जुड़ा हुआ है. लॉकडाउन के चलते रिवर राफ्टिंग, होटल व्यवसाय, गेस्ट हाउस और यात्रा वाहन संचालन का काम बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि 2013 में प्रदेश में आयी आपदा के बाद तत्कालीन सरकार ने प्रभावित व्यवसायियों को ऋण अदायगी में एक वर्ष की छूट दी थी. उसी तरह कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सरकार को इन लोगों की भी मदद करनी चाहिए.