ETV Bharat / state

सेल्फ असेसमेंट टैक्स को लेकर प्रीतम सिंह ने साधा त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना, बोले- डबल इंजन नहीं हो पाया स्टार्ट - देहरादून न्यूज

सेल्फ असेसमेंट टैक्स व्यवस्था को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने राज्य सरकार पर साधा निशाना. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को खुद नहीं पता कि वो क्या कर रहे हैं.

tax
सेल्फ असेसमेंट टैक्स
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 12:14 PM IST

देहरादून: राज्य सरकार प्रदेश के नगर पालिका और पंचायतों में गृहकर के लिए सेल्फ असेसमेंट टैक्स व्यवस्था लागू करने जा रही है. लेकिन इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने जमकर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को खुद नहीं पता कि वो क्या कर रहे हैं जैसे अधिकारी सरकार को घुमाना चाहते हैं वो उस तरह से घूम रही है.

प्रीतम सिंह ने साधा राज्य सरकार पर निशाना.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि राज्य सरकार यह बताए कि सेल्फ असेसमेंट टैक्स की क्या प्रक्रिया होगी. अगर सेल्फ असेसमेंट किसी को लेना है तो वो अपनी सुविधानुसार असेसमेंट लेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खाली प्लॉट पर भी टैक्स लेना चाहती है. क्योंकि सरकार की झोली खाली है. सरकार ढूंढ रही है कि कहां-कहां टैक्स लगाया जा सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि बीते दिनों नगर निगम ने जिस तरीके से देहरादून मे टैक्स लागू करने का काम किया था. लेकिन जब विरोध हुआ तो नगर निगम को वॉकआउट करना पड़ा था.

पढ़ें: छात्रवृत्ति घोटाले पर हाईकोर्ट का 'हंटर', आईजी संजय गुंज्याल और टीसी मंजूनाथ तलब

प्रीतम सिंह ने उमेंद्र रोडवेज का किराया बढ़ाये जाने पर भी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि एक तरफ सरकार रोडवेज का किराया बढ़ा रही है तो दूसरी तरफ शराब के दाम घटा रही है. मंत्रीमंडल ने स्वकर व्यवस्था के लिए एक्ट में संशोधन किया है. जिसको विधानसभा सत्र में विधेयक पारित किया जाएगा.

देहरादून: राज्य सरकार प्रदेश के नगर पालिका और पंचायतों में गृहकर के लिए सेल्फ असेसमेंट टैक्स व्यवस्था लागू करने जा रही है. लेकिन इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने जमकर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को खुद नहीं पता कि वो क्या कर रहे हैं जैसे अधिकारी सरकार को घुमाना चाहते हैं वो उस तरह से घूम रही है.

प्रीतम सिंह ने साधा राज्य सरकार पर निशाना.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि राज्य सरकार यह बताए कि सेल्फ असेसमेंट टैक्स की क्या प्रक्रिया होगी. अगर सेल्फ असेसमेंट किसी को लेना है तो वो अपनी सुविधानुसार असेसमेंट लेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खाली प्लॉट पर भी टैक्स लेना चाहती है. क्योंकि सरकार की झोली खाली है. सरकार ढूंढ रही है कि कहां-कहां टैक्स लगाया जा सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि बीते दिनों नगर निगम ने जिस तरीके से देहरादून मे टैक्स लागू करने का काम किया था. लेकिन जब विरोध हुआ तो नगर निगम को वॉकआउट करना पड़ा था.

पढ़ें: छात्रवृत्ति घोटाले पर हाईकोर्ट का 'हंटर', आईजी संजय गुंज्याल और टीसी मंजूनाथ तलब

प्रीतम सिंह ने उमेंद्र रोडवेज का किराया बढ़ाये जाने पर भी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि एक तरफ सरकार रोडवेज का किराया बढ़ा रही है तो दूसरी तरफ शराब के दाम घटा रही है. मंत्रीमंडल ने स्वकर व्यवस्था के लिए एक्ट में संशोधन किया है. जिसको विधानसभा सत्र में विधेयक पारित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.