ETV Bharat / state

कुंभ कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़े में हमलावर हुई कांग्रेस, सरकार को बताया 'हत्यारा'

महाकुंभ में हुए कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़े मामले पर प्रीतम सिंह ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सरकार को हत्यारी सरकार बताया है.

pritam-singh-target-state-government-in-kumbh-corona-testing-fraud-case
कुंभ कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़े में हमलावर हुई कांग्रेस
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 8:17 PM IST

देहरादून: हरिद्वार कुंभ मेले के दौरान फर्जी कोविड जांच रिपोर्ट के मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सरकार पर हमला बोला है. प्रीतम सिंह ने सरकार को हत्यारी सरकार बताया है. उन्होंने कहा सरकार के भ्रष्टाचार में लिप्त होने की वजह से आज देश और प्रदेश के कई लोगों ने अपने परिजनों ने अपनों को खो दिया है. उन्होंने इस मामले की जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज के माध्यम से करवाने की मांग की है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने महाकुंभ के दौरान हुए कोविड-19 टेस्टिंग फर्जीवाड़े पर सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महाकुंभ के दौरान कोरोना टेस्ट में बहुत बड़ा घोटाला हुआ है, इस टेस्टिंग घोटाले में भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान मुख्यमंत्री आमने-सामने हैं.

कुंभ कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़े में हमलावर हुई कांग्रेस,

पढ़ें-SIT ने मैक्स कॉरपोरेट और दो लैब को भेजा नोटिस, चार दिन में मांगा जवाब

उन्होंने कहा जिस तरह से कोरोना टेस्टिंग में फर्जीवाड़ा हुआ और जिन एजेंसियों को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई, उन एजेंसियों के ऊपर मॉनिटरिंग करने का काम सरकार और अधिकारियों का था. उनका दायित्व बनता था कि जांच की लगातार मॉनिटरिंग की जाती और इस बात को देखा जाता कि कहीं संबंधित एजेंसियां फर्जीवाड़ा करके अपनी क्षमता से ज्यादा टेस्टिंग तो नहीं कर रही हैं. लेकिन सरकार और कुंभ में तैनात स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. जिसके कारण हरिद्वार महाकुंभ में टेस्टिंग घोटाला हो गया.

पढ़ें- कुंभ कोरोना फर्जीवाड़ा: CDO हरिद्वार के नेतृत्व में टीम ने मेला स्वास्थ्य अधिकारी से की पूछताछ

इसका नतीजा यह हुआ कि सरकार की लापरवाही के कारण पूरे देश में कोरोना संक्रमण फैला. देश और प्रदेश के लोगों ने अपने परिजनों को खो दिया. उन्होंने कहा भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार इन तमाम चीजों के लिए जिम्मेदार है. उन्होंने भाजपा सरकार को हत्यारी सरकार बताया है. साथ ही राज्य सरकार पर 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है.

देहरादून: हरिद्वार कुंभ मेले के दौरान फर्जी कोविड जांच रिपोर्ट के मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सरकार पर हमला बोला है. प्रीतम सिंह ने सरकार को हत्यारी सरकार बताया है. उन्होंने कहा सरकार के भ्रष्टाचार में लिप्त होने की वजह से आज देश और प्रदेश के कई लोगों ने अपने परिजनों ने अपनों को खो दिया है. उन्होंने इस मामले की जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज के माध्यम से करवाने की मांग की है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने महाकुंभ के दौरान हुए कोविड-19 टेस्टिंग फर्जीवाड़े पर सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महाकुंभ के दौरान कोरोना टेस्ट में बहुत बड़ा घोटाला हुआ है, इस टेस्टिंग घोटाले में भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान मुख्यमंत्री आमने-सामने हैं.

कुंभ कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़े में हमलावर हुई कांग्रेस,

पढ़ें-SIT ने मैक्स कॉरपोरेट और दो लैब को भेजा नोटिस, चार दिन में मांगा जवाब

उन्होंने कहा जिस तरह से कोरोना टेस्टिंग में फर्जीवाड़ा हुआ और जिन एजेंसियों को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई, उन एजेंसियों के ऊपर मॉनिटरिंग करने का काम सरकार और अधिकारियों का था. उनका दायित्व बनता था कि जांच की लगातार मॉनिटरिंग की जाती और इस बात को देखा जाता कि कहीं संबंधित एजेंसियां फर्जीवाड़ा करके अपनी क्षमता से ज्यादा टेस्टिंग तो नहीं कर रही हैं. लेकिन सरकार और कुंभ में तैनात स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. जिसके कारण हरिद्वार महाकुंभ में टेस्टिंग घोटाला हो गया.

पढ़ें- कुंभ कोरोना फर्जीवाड़ा: CDO हरिद्वार के नेतृत्व में टीम ने मेला स्वास्थ्य अधिकारी से की पूछताछ

इसका नतीजा यह हुआ कि सरकार की लापरवाही के कारण पूरे देश में कोरोना संक्रमण फैला. देश और प्रदेश के लोगों ने अपने परिजनों को खो दिया. उन्होंने कहा भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार इन तमाम चीजों के लिए जिम्मेदार है. उन्होंने भाजपा सरकार को हत्यारी सरकार बताया है. साथ ही राज्य सरकार पर 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.