ETV Bharat / state

देवस्थानम बोर्ड: तीर्थ-पुरोहितों का गुस्सा जारी, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह भी धरने पर साथ बैठे - देवस्थानम बोर्ड का विरोध

देवस्थानम बोर्ड का विरोध में तीर्थ-पुरोहितों के साथ नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह भी उनके साथ धरने पर बैठ गए हैं. तीर्थ-पुरोहितों आज (27 नवंबर) काला दिवस मना रहे हैं. क्योंकि 27 नवंबर 2019 को मंत्रिमंडल ने देवस्थानम बोर्ड बनाने का प्रस्ताव पारित किया था.

protest against Devasthanam Board
देवस्थानम बोर्ड का विरोध
author img

By

Published : Nov 27, 2021, 3:26 PM IST

Updated : Nov 27, 2021, 4:07 PM IST

देहरादून: देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर चारधामों के तीर्थ पुरोहितों ने शनिवार को उत्तराखंड सचिवालय का कूच किया है. इस दौरान उन्हें पुलिस ने पहले ही बैरिकेड लगाकर रोक लिया. इसके बाद तीर्थ-पुरोहित वहीं धरने पर बैठ गए. देवास्थानम बोर्ड के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह भी तीर्थ पुरोहितों के समर्थन में उनके साथ बैठे. वहीं आम आदमी पार्टी (आप) के नेता भी तीर्थ पुरोहितों के समर्थन में पहुंचे और वहीं पर धरना दिया.

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड कानून बनाने के समय में भी बीजेपी ही सत्ता में थी. आज जो प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, तब बीजेपी के विधायक थे. जब देवस्थानम बोर्ड कानून बना था. उस दौरान पुष्कर सिंह धामी मौन क्यों थे, तब उन्होंने इसका विरोध क्यों नहीं किया.

तीर्थ-पुरोहितों के साथ धरने पर बैठे नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह

पढ़ें- देवस्थानम बोर्ड का विरोध: तीर्थ पुरोहितों की आक्रोश रैली, काली पट्टी बांधकर सचिवालय कूच

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि अब जब बीजेपी ने सामने 2022 की चुनौती है, तब वे पुनर्विचार किए जाने की बात कर रहे हैं. उन्होंने इसे अजीब इत्तेफाक बताया. नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने तीन कृषि कानूनों की वापसी पर भी सरकार पर निशाना साधा.

प्रीतम सिंह ने कहा कि केंद्री की मोदी सरकार किसानों के खिलाफ तीन कृषि कानून लाई थी. इसके लिए किसानों ने एक साल तक विरोध प्रदर्शन किया. तब पीएम मोदी ने साफ किया था कि यह कानून वापस नहीं लिए जाएंगे, लेकिन जैसे ही पांच राज्यों में चुनाव नजदीक आए और इंटेलिजेंस ने सरकार को आगाह किया की पांचों राज्यों में बीजेपी सफा हो जाएगी तो केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस ले लिए.

पढ़ें- आखिर क्यों देवस्थानम बोर्ड का तीर्थ पुरोहित कर रहे विरोध, जानें पूरी कहानी

प्रीतम सिंह ने कहा कि यहीं स्थिति देवास्थानम बोर्ड को लेकर भी देखने को मिल सकती है. तीर्थ पुरोहित देवास्थानम बोर्ड का विरोध कर रहे हैं. सरकार को जब यह लगा कि 2022 में उत्तराखंड में उनकी विदाई तय है, तब सरकार समिति गठन करने की बात कर रही है. प्रीतम सिंह ने कहा कि हो सकता है कि सरकार दो चार दिनों देवस्थानम बोर्ड को लेकर कोई बड़ा फैसला ले ले.

बता दें कि 27 नवंबर 2019 को मंत्रिमंडल ने देवस्थानम बोर्ड बनाने का प्रस्ताव पारित किया था. इसीलिए इसी दिन को चारधाम के तीर्थ-पुरोहित काला दिन के रूप में मना रहे है और सरकार से देवस्थानम बोर्ड भंग करने की मांग कर रहे हैं.

देहरादून: देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर चारधामों के तीर्थ पुरोहितों ने शनिवार को उत्तराखंड सचिवालय का कूच किया है. इस दौरान उन्हें पुलिस ने पहले ही बैरिकेड लगाकर रोक लिया. इसके बाद तीर्थ-पुरोहित वहीं धरने पर बैठ गए. देवास्थानम बोर्ड के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह भी तीर्थ पुरोहितों के समर्थन में उनके साथ बैठे. वहीं आम आदमी पार्टी (आप) के नेता भी तीर्थ पुरोहितों के समर्थन में पहुंचे और वहीं पर धरना दिया.

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड कानून बनाने के समय में भी बीजेपी ही सत्ता में थी. आज जो प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, तब बीजेपी के विधायक थे. जब देवस्थानम बोर्ड कानून बना था. उस दौरान पुष्कर सिंह धामी मौन क्यों थे, तब उन्होंने इसका विरोध क्यों नहीं किया.

तीर्थ-पुरोहितों के साथ धरने पर बैठे नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह

पढ़ें- देवस्थानम बोर्ड का विरोध: तीर्थ पुरोहितों की आक्रोश रैली, काली पट्टी बांधकर सचिवालय कूच

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि अब जब बीजेपी ने सामने 2022 की चुनौती है, तब वे पुनर्विचार किए जाने की बात कर रहे हैं. उन्होंने इसे अजीब इत्तेफाक बताया. नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने तीन कृषि कानूनों की वापसी पर भी सरकार पर निशाना साधा.

प्रीतम सिंह ने कहा कि केंद्री की मोदी सरकार किसानों के खिलाफ तीन कृषि कानून लाई थी. इसके लिए किसानों ने एक साल तक विरोध प्रदर्शन किया. तब पीएम मोदी ने साफ किया था कि यह कानून वापस नहीं लिए जाएंगे, लेकिन जैसे ही पांच राज्यों में चुनाव नजदीक आए और इंटेलिजेंस ने सरकार को आगाह किया की पांचों राज्यों में बीजेपी सफा हो जाएगी तो केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस ले लिए.

पढ़ें- आखिर क्यों देवस्थानम बोर्ड का तीर्थ पुरोहित कर रहे विरोध, जानें पूरी कहानी

प्रीतम सिंह ने कहा कि यहीं स्थिति देवास्थानम बोर्ड को लेकर भी देखने को मिल सकती है. तीर्थ पुरोहित देवास्थानम बोर्ड का विरोध कर रहे हैं. सरकार को जब यह लगा कि 2022 में उत्तराखंड में उनकी विदाई तय है, तब सरकार समिति गठन करने की बात कर रही है. प्रीतम सिंह ने कहा कि हो सकता है कि सरकार दो चार दिनों देवस्थानम बोर्ड को लेकर कोई बड़ा फैसला ले ले.

बता दें कि 27 नवंबर 2019 को मंत्रिमंडल ने देवस्थानम बोर्ड बनाने का प्रस्ताव पारित किया था. इसीलिए इसी दिन को चारधाम के तीर्थ-पुरोहित काला दिन के रूप में मना रहे है और सरकार से देवस्थानम बोर्ड भंग करने की मांग कर रहे हैं.

Last Updated : Nov 27, 2021, 4:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.