देहरादूनः उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. नेतृत्व परिवर्तन पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा ने मुख्यमंत्री चेहरा बदलकर कांग्रेस की बात को सही साबित कर दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के राज में हर वर्ग परेशान है. लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. ऐसे में चेहरा बदलने से बीजेपी के पाप नहीं धुलने वाले हैं.
कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से वार्ता करते हुए प्रीतम सिंह ने कई मुद्दों पर भाजपा को घेरा. उन्होंने कहा कि नेतृत्व परिवर्तन करके भाजपा ने जनता के ऊपर दो-दो उपचुनाव थोप दिए हैं. ऐसा लगता है कि बीजेपी को सरकार गिराने की आदत सी हो गई है. उन्होंने किसान, बेरोजगारी, लोकायुक्त की नियुक्ति, गिरती अर्थव्यवस्था, भ्रष्टाचार, महंगाई जैसे मुद्दों पर भाजपा पर जमकर निशाना साधा. प्रीतम सिंह ने कहा कि 2017 में सत्ता में आने से पहले भाजपा ने प्रदेश की जनता से डबल इंजन की सरकार देने का आह्वान किया था. जिसे जनता ने पूरा भी किया. उस दौरान भाजपा ने प्रदेश की जनता से कई वायदे किए. लेकिन सरकार ने जनता से किए गए वादों के विपरीत आचरण किया. प्रीतम सिंह ने कहा कि जो बात कांग्रेस विगत 4 वर्षों से कह रही थी, उसे भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने भी स्वीकार किया है. कांग्रेस जो बात कह रही थी उस बात में सत्यता है.
ये भी पढ़ेंः बीजेपी सरकार में नेतृत्व परिवर्तन से कांग्रेस की बंधी उम्मीद, कहा- 2022 में मिलेगी जीत
प्रीतम सिंह ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से पूछना चाहती है कि जब मुख्यमंत्री काम के नहीं थे तो मुख्यमंत्री बदलने में आखिर 4 साल का समय क्यों लग गया. भाजपा सरकार ने प्रदेश के हितों के साथ कुठाराघात किया है. कांग्रेस का कहना है कि भाजपा ने प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन भले ही कर दिया, लेकिन भाजपा के सामने मूल प्रश्न यथावत बने हुए हैं. इसका जवाब भाजपा को देना होगा.