ETV Bharat / state

प्रीतम सिंह ने कहा- रामदेव को संरक्षण और कोरोना काल में राजनीति कर रही BJP - बाबा रामदेव

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने राज्य और केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बीजेपी सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई है. साथ ही कहा कि बीजेपी रामदेव को संरक्षण देने का काम कर रही है.

Mussoorie Latest News
Mussoorie Latest News
author img

By

Published : May 28, 2021, 5:07 PM IST

मसूरी: उत्तराखंड के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने मसूरी में राज्य और केंद्र सरकार पर हमला बोला है. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर बाबा रामदेव को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि बाबा रामदेव लगातार एलोपैथिक के डॉक्टरों पर टिप्पणी कर रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इसके साथ ही जरूरतमंदों और गरीबों के लिए कांग्रेस ने हाथ बढ़ाए हैं. कांग्रेस ने आशा वर्करों, आंगनबाड़ी वर्करों, जरूरतमंदों और गरीबों को राशन वितरित किया. इस मौके पर उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, महानगर अध्यक्ष लालचंद, पूर्व विधायक राजकुमार सहित कई अन्य बड़े नेता शामिल रहे.

फ्रंटलाइन वर्करों को प्रोत्साहित करे सरकार- प्रीतम

इस मौके पर प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस लगातार विभिन्न माध्यमों से प्रदेश के गरीब जरूरतमंदों की मदद करने के साथ कोरोना काल में फ्रंटलाइन वर्करों को प्रोत्साहित करने का काम कर रही है. उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार फ्रंटलाइन वर्करों को राहत देने की बड़ी-बड़ी बातें कर रही है लेकिन उनको समय से मानदेय तक नहीं दिया जा रहा है. ना ही उनको प्रोत्साहित करने का काम किया जा रहा है, जिससे फ्रंटलाइन वर्कर आहत हैं.

पढ़ें- माता-पिता संग बाइक में बैठा बच्चा माना जाएगा तीसरी सवारी, लगेगा इतना जुर्माना

कोरोना से निपटने में सरकार फेल- प्रीतम

प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरीके से फेल हो चुकी है. कोरोना संक्रमण की पहली लहर आई थी, उसके तुरंत बाद ही राज्य सरकार को कोरोना संक्रमण को लेकर तैयारी शुरू कर देनी चाहिए थी. लेकिन भाजपा सत्ता के नशे में मस्त हो गई. जिसका खामियाजा आज पूरे देश के साथ उत्तराखंड की जनता को भुगतना पड़ा है.

ऑक्सीजन को लेकर सरकार पर वार

उन्होंने कहा कि राज्य और केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण कोरोना संक्रमण से हजारों लोगों ने अपनी जान गंवाई. वहीं, लोगों को ऑक्सीजन सहित कोरोना के इलाज के लिये दर-दर भटकना पड़ा. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी भाजपा राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिशन 2022 के चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है. वहीं, कोरोना काल में भी भाजपा लोगों के साथ राजनीति कर रही है, जिसको जनता बर्दाश्त नहीं करेगी.

पढ़ें- ध्वनि प्रदूषण पर लगेगा जुर्माना, मंत्रिमंडल की बैठक में इन 12 प्रस्तावों पर लगी मुहर

कॉन्स्टेबलों का पे ग्रेड बढ़ाया जाए- प्रीतम

प्रीतम सिंह ने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा कॉन्स्टेबल के साथ पे ग्रेड के मामले को लेकर राज्य सरकार अन्याय कर रही है. जहां पर लोग वेतन बढ़ाने की बात करते हैं वहीं, उत्तराखंड की भाजपा सरकार द्वारा उत्तराखंड पुलिस के कॉन्स्टेबल पे ग्रेड को कम करने का काम किया गया है. इससे कॉन्स्टेबलों का भी मनोबल गिरा है. उन्होंने मांग की है कि कॉन्स्टेबलों के पे ग्रेड में वृद्धि किया जायेगा.

बाबा रामदेव की टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा- प्रीतम

प्रीतम सिंह ने कहा कि बाबा रामदेव द्वारा एलोपैथिक और आयुर्वेदिक के बीच में विवाद खड़ा कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जब बाबा रामदेव और बालकृष्ण बीमार पड़े, तो उनके द्वारा एलोपैथिक का सहारा लिया गया. उन्होंने कहा कि एलोपैथिक के डॉक्टर कोरोना काल में अपनी जान की परवाह न करके कोरोना संक्रमित मरीजों की जान को बचाने का काम कर रहे हैं. वहीं, इस मुहिम में कई डॉक्टरों की जान भी चली गई है, परन्तु बाबा रामदेव लगातार एलोपैथिक के डॉक्टरों को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं, जो बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा बाबा रामदेव को संरक्षण दिया गया है. उन्होंने भाजपा की केंद्र और राज्य की सरकार से तत्काल बाबा रामदेव पर एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने भेजने की मांग की.

मसूरी: उत्तराखंड के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने मसूरी में राज्य और केंद्र सरकार पर हमला बोला है. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर बाबा रामदेव को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि बाबा रामदेव लगातार एलोपैथिक के डॉक्टरों पर टिप्पणी कर रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इसके साथ ही जरूरतमंदों और गरीबों के लिए कांग्रेस ने हाथ बढ़ाए हैं. कांग्रेस ने आशा वर्करों, आंगनबाड़ी वर्करों, जरूरतमंदों और गरीबों को राशन वितरित किया. इस मौके पर उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, महानगर अध्यक्ष लालचंद, पूर्व विधायक राजकुमार सहित कई अन्य बड़े नेता शामिल रहे.

फ्रंटलाइन वर्करों को प्रोत्साहित करे सरकार- प्रीतम

इस मौके पर प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस लगातार विभिन्न माध्यमों से प्रदेश के गरीब जरूरतमंदों की मदद करने के साथ कोरोना काल में फ्रंटलाइन वर्करों को प्रोत्साहित करने का काम कर रही है. उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार फ्रंटलाइन वर्करों को राहत देने की बड़ी-बड़ी बातें कर रही है लेकिन उनको समय से मानदेय तक नहीं दिया जा रहा है. ना ही उनको प्रोत्साहित करने का काम किया जा रहा है, जिससे फ्रंटलाइन वर्कर आहत हैं.

पढ़ें- माता-पिता संग बाइक में बैठा बच्चा माना जाएगा तीसरी सवारी, लगेगा इतना जुर्माना

कोरोना से निपटने में सरकार फेल- प्रीतम

प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरीके से फेल हो चुकी है. कोरोना संक्रमण की पहली लहर आई थी, उसके तुरंत बाद ही राज्य सरकार को कोरोना संक्रमण को लेकर तैयारी शुरू कर देनी चाहिए थी. लेकिन भाजपा सत्ता के नशे में मस्त हो गई. जिसका खामियाजा आज पूरे देश के साथ उत्तराखंड की जनता को भुगतना पड़ा है.

ऑक्सीजन को लेकर सरकार पर वार

उन्होंने कहा कि राज्य और केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण कोरोना संक्रमण से हजारों लोगों ने अपनी जान गंवाई. वहीं, लोगों को ऑक्सीजन सहित कोरोना के इलाज के लिये दर-दर भटकना पड़ा. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी भाजपा राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिशन 2022 के चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है. वहीं, कोरोना काल में भी भाजपा लोगों के साथ राजनीति कर रही है, जिसको जनता बर्दाश्त नहीं करेगी.

पढ़ें- ध्वनि प्रदूषण पर लगेगा जुर्माना, मंत्रिमंडल की बैठक में इन 12 प्रस्तावों पर लगी मुहर

कॉन्स्टेबलों का पे ग्रेड बढ़ाया जाए- प्रीतम

प्रीतम सिंह ने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा कॉन्स्टेबल के साथ पे ग्रेड के मामले को लेकर राज्य सरकार अन्याय कर रही है. जहां पर लोग वेतन बढ़ाने की बात करते हैं वहीं, उत्तराखंड की भाजपा सरकार द्वारा उत्तराखंड पुलिस के कॉन्स्टेबल पे ग्रेड को कम करने का काम किया गया है. इससे कॉन्स्टेबलों का भी मनोबल गिरा है. उन्होंने मांग की है कि कॉन्स्टेबलों के पे ग्रेड में वृद्धि किया जायेगा.

बाबा रामदेव की टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा- प्रीतम

प्रीतम सिंह ने कहा कि बाबा रामदेव द्वारा एलोपैथिक और आयुर्वेदिक के बीच में विवाद खड़ा कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जब बाबा रामदेव और बालकृष्ण बीमार पड़े, तो उनके द्वारा एलोपैथिक का सहारा लिया गया. उन्होंने कहा कि एलोपैथिक के डॉक्टर कोरोना काल में अपनी जान की परवाह न करके कोरोना संक्रमित मरीजों की जान को बचाने का काम कर रहे हैं. वहीं, इस मुहिम में कई डॉक्टरों की जान भी चली गई है, परन्तु बाबा रामदेव लगातार एलोपैथिक के डॉक्टरों को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं, जो बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा बाबा रामदेव को संरक्षण दिया गया है. उन्होंने भाजपा की केंद्र और राज्य की सरकार से तत्काल बाबा रामदेव पर एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने भेजने की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.