देहरादूनः स्टिंग प्रकरण को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी हरदा पर की जा रही कार्रवाई के विरोध में उतर गई है. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने केंद्र सरकार पर सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि हरीश रावत का उत्पीड़न किया तो कांग्रेस विरोध जताते हुए एक बड़ा जन आंदोलन करेगी.
कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा आवाज उठाने पर उन्हें कुचलने का काम किया जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला तो उनके पीछे भी सीबीआई लगा दी गई है.
ये भी पढ़ेंः सरकार की उदासीनता से बंद हुई ITI की कक्षाएं, गौशाला बना करोड़ों की लागत का निर्माणाधीन भवन
प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के दौरान उनकी सरकार को गिराने के लिए केंद्र की अगुवाई में बड़े पैमाने पर खरीद-फरोख्त हुई थी. जिससे उनकी सरकार गिर गई थी, लेकिन अब उनकी ही सरकार की जांच की जा रही है. जो न्यायोचित नहीं है.
वहीं, उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्होंने सरकार गिराई और जो लोग इसमें सहयोगी रहे, उनके बारे में बात नहीं की जा रही है. जबकि, उस दौरान कांग्रेस के विधायक सरकार छोड़कर बीजेपी में चले गए थे, ऐसे में सरकार उनकी जांच क्यों नहीं कर रही है?
ये भी पढ़ेंः हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, तीसरे बच्चे के जन्म पर अब नहीं मिलेगा मातृत्व अवकाश
साथ ही कहा कि उस समय कोर्ट ने कांग्रेस की सरकार को पुनः बहाल किया था और राज्य में हरीश रावत मुख्यमंत्री बने रहे. अब उन पर दबाव बनाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जिसका कांग्रेस कड़ी शब्दों में निंदा करती है. हालांकि, उन्होंने कहा कि उन्हें न्यायालय के फैसले पर पूरा भरोसा है.
वहीं, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि विपक्ष 20 सितंबर का इंतजार कर रहा है. उन्हें कोर्ट पर पूरा भरोसा है कि हरीश रावत को क्लीन चिट मिलेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि हरीश रावत का उत्पीड़न किया गया तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर एक बड़ा जन आंदोलन खड़ा करेगी.