देहरादून: प्रदेश के चयनित अटल उत्कृष्ट राजकीय विद्यालयों में प्रधानाचार्य, अध्यापकों और अल्पकालिक अध्यापकों की तैनाती और नियुक्ति को लेकर शासन स्तर से दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इसके तहत अटल उत्कृष्ट विद्यालय में प्रधानाचार्य और अध्यापकों की तैनाती शैक्षिक गुणवत्ता के आधार पर स्क्रीनिंग परीक्षा के माध्यम से की जाएगी. स्क्रीनिंग परीक्षा विषय विज्ञान और अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई जाने के निमित्त अंग्रेजी भाषा के ज्ञान के आधार पर आयोजित की जाएगी. वहीं, यह परीक्षा उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर की ओर से आयोजित कराई जाएगी.
इसके साथ ही शासन से जारी निर्देशों में यह भी साफ किया गया है कि राइका/राबाइका में मौलिक रूप से नियुक्त प्रधानाचार्य भी अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में प्रधानाचार्य के पद पर आवेदन करने के लिए पात्र होंगे. इसके तहत आवेदक की आयु सीमा 55 वर्ष निर्धारित की गई है.
पढ़ें- CBSE पैटर्न में संचालित होंगे सरकारी स्कूल, सीएम और शिक्षा मंत्री ने किया उद्घाटन
गौरतलब है कि राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालय में स्क्रीनिंग परीक्षा के तहत प्रधानाचार्य शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कार्मिकों के पदों पर तैनाती 5 वर्ष की अवधि के लिए ही की जाएगी. वहीं, प्रधानाचार्य पद के प्रति चयन परीक्षा के माध्यम से प्रधान अध्यापक संवर्ग से चयन उपरांत तैनात कार्मिक की मौलिक पदोन्नति प्रधानाचार्य के पद पर होने पर ऐसे कार्मिक की पदोन्नति पर रिक्ति के सापेक्ष पदस्थापना वर्तमान अटल उत्कृष्ट विद्यालय में उतनी अवधि के लिए की जा सकेगी, जितनी अवधि की अटल आदर्श विद्यालय में चयन उपरांत अद्यतन शेष हो.