देहरादून: कोरोना के गिरते ग्राफ को देखते हुए राज्य सरकार ने अब कक्षा 1 से लेकर 5वीं तक के सभी स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सलाह मशविरा करने के बाद आगामी 21 सितंबर से प्राइमरी स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है.
21 सितंबर से प्राइमरी स्कूलों को खोलने को लेकर शिक्षा मंत्री ने शिक्षा सचिव राधिका झा को निर्देश दिए हैं. ऐसे में अब जल्द ही शासन स्तर से गाइडलाइन जारी होने की उम्मीद है. गौरतलब है कि कोरोना के गिरते ग्राफ के बीच सरकार ने बीते अगस्त माह में ही कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूलों को खोल दिया.
ये भी पढ़ें: सहकारी बैंक ने शुरू की मोबाइल ATM वैन सेवा, CM ने दिखाई हरी झंडी
हालांकि शुरुआती दौर में स्कूल पहुंचने वाले छात्रों की संख्या बेहद कम थी. लेकिन समय के साथ अब प्रदेश के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में 70 से 80% बच्चे पहुंचने लगे हैं. वहीं, जो बच्चे स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं, वह बच्चे अपने घरों से ही ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं.