देहरादून: कोरोना काल में प्रदेश की आम जनता पर एक बार फिर महंगाई की बड़ी मार पड़ी है. दरअसल, जुलाई माह की शुरूआत में ही घरेलू और व्यवसायिक रसोई गैस सिलेंडरों के दामों में एक बार फिर अच्छी खासी बढ़ोत्तरी कर दी गई है. जहां घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 25 रुपए की बढ़ोत्तरी कर दी गई है, वहीं, व्यवसायिक गैस सिलेंडर में 86 रुपए तक की बढ़ोत्तरी की गई है.
उत्तराखंड एलपीजी गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चमन लाल ने बताया कि इस बढ़ोत्तरी के बाद अब तक 829 का मिलने वाला घरेलू गैस सिलेंडर अब 854 रुपए का हो गया है. वहीं, कमर्शियल गैस सिलेंडर में की गई 86 रुपए की बढ़ोत्तरी के चलते अब कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़कर 1510 से 1596 रुपए हो चुके हैं.
पढ़ें-स्वास्थ्य विभाग ने 15 कर्मचारियों का किया ट्रांसफर, यहां देखें लिस्ट
बता दें कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत इस साल जनवरी माह में 713 थी. वहीं, अब इस बार हुई वृद्धि के बाद घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 854 रुपए हो चुके हैं. इस तरह साल की शुरुआत से लेकर अब तक घरेलू गैस सिलेंडरों के दामों में 141 रुपए की बढ़ोत्तरी हो चुकी है.
कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम इस साल जनवरी माह में 1349 रुपए थे. वहीं, जुलाई माह में अब यही कमर्शियल गैस सिलेंडर अब 1596 का हो चुका है. इस तरह साल की शुरूआत से लेकर अब तक कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 247 रुपए की बढ़ोत्तरी हो चुकी है.