देहरादूनः बीते दिनों सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक समीक्षा बैठक के दौरान 50 साल से अधिक उम्र के कर्मचारियों को वीआरएस देने की बात कही थी. इसी कड़ी में नगर निगम ने मामले पर अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है. नगर निगम अब 50 साल से अधिक उम्र के लापरवाही बरतने वाले, बीमार और ड्यूटी पर नहीं आने वाले कर्मचारियों की सूची बनाने में जुटा है. साथ ही उन्हें वीआरएस देने की तैयारी की जा रही है.
बता दें कि नगर निगम में कई कर्मचारी ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपनी नौकरी का कार्यकाल बीमारी के चलते अनुपस्थिति में निकाल दिया है या फिर ड्यूटी के दौरान ऐसे कर्मचारियों का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं है. ऐसे में नगर निगम 50 साल से अधिक उम्र के कर्मचारियों को वीआरएस देने जा रहा है. हालांकि, ऐसे कर्मचारियों को नगर निगम प्रशासन ने एक हफ्ते का समय दिया है.
ये भी पढ़ेंः फर्जी YouTube आईडी बनाकर वायरल किया युवती का वीडियो, गिरफ्तार
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि 50 साल से ऊपर के जो कर्मचारी लंबे से समय से अवकाश पर हैं. साथ ही ड्यूटी के दौरान अच्छा प्रदर्शन नहीं है. ऐसे कर्मचारियों की सूची तैयार कर एक समिति बनाई जाएगी. जिसके तहत वीआरएस का कदम उठाया जाएगा.