देहरादून: चीन समेत कई देशों में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. यही नहीं, ओमिक्रोन के सब वैरियंट बीएफ 7 के तीन मामले भारत में भी सामने आ चुके हैं. जिसे देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया(Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने देश में कोरोना की स्थिति को लेकर बैठक की. जिसके बाद आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बैठक की. जिसमें स्वास्थ्य महानिदेशक ने बताया अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में भी जीनोम सीक्वेंसिंग शुरू होगी. जिसके लिए तैयारियां की जा रही हैं.
जीनोम सीक्वेंसिंग को लेकर उत्तराखंड(Genome Sequencing in Uttarakhand) के सभी जनपद में तैनात स्वास्थ्य अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं. स्वास्थ्य महानिदेशक ने बताया राज्य में अभी ओमिक्रॉन वायरस के ही मामले सामने आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया जीनोम सीक्वेंस की प्रतिदिन 5 से 10 फीसदी तक सैंपल लिए जा रहे हैं. जिससे बीमारी का स्वरूप पता लगाया जा सके. उन्होंने बताया वर्तमान में दून मेडिकल कॉलेज में इसकी जांच हो रही है. भविष्य में अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में भी व्यवस्था को लागू कराए जाने की तैयारी की जा रही है.
पढ़ें- कोरोना की रोकथामः सीएम धामी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की हाई लेवल मीटिंग
उत्तराखंड में ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट(New variants of Omicron in Uttarakhand) और रोजाना सामने आ रहे मामलो की चुनौतियों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार और स्वास्थ्य विभाग अभी से ही तैयारियों में जुटा हुआ है. जिससे समय रहते मरीजों को प्रयाप्त मात्रा में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा सके. इसी कड़ी में अल्मोड़ा में भी जीनोम सीक्वेंसिंग शुरू करने की तैयारी जा रही हैं.बता दें सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कोविड-19 की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ. राजेश कुमार, मुख्य सचिव एसएस संधु, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अशोक कुमार मौजूद रहे.