देहरादून: आगामी 23 सितंबर से उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू होने जा रहा है. इसकी तैयारियों, सुरक्षा व्यवस्था और परिवर्तित व्यवस्थाओं पर विचार-विमर्श के लिए आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल की अध्यक्षता एक बैठक हुई. बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने कोविड-19 की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए सत्र को भली भाँति चलाए जाने के लिए सभी अधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा की.
विधानसभा में हुई इस बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा, सचिवालय और पुलिस विभाग के अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाकचौबंद रखने के निर्देश दिए. उन्होंने सत्र के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं को भी जल्द से जल्द पूरा करने को कहा. कोरोना संक्रमण को देखते हुए उन्होंने विधानसभा परिसर के अंदर और सभा मंडप में जारी प्रवेश पत्र, सुरक्षा चेकिंग, वाहनों की पार्किंग को लेकर चर्चा की. उन्होंने निर्देश दिए कि वाहन चिन्हित स्थानों पर ही पार्क किए जाएं.अग्निशमन दल, चिकित्सा विभाग, एंबुलेंस की व्यवस्था कर ली जाए. बिजली-पानी की सुचारू आपूर्ति में कोई व्यवधान न आये.
पढ़ें- रेजांग ला की ठंडी चोटियों में गोलियों की आवाज से दम तोड़ती सच्चाई
विधानसभा अध्यक्ष ने बताय कि सभी विधायकों को अपने क्षेत्रों में और विधायक निवास, देहरादून सत्र से पहले ही कोरोना का आरटी पीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य होगा. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा विधानसभा के अधिकारियों और कर्मचारियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाया जाएगा. साथ ही प्रवेश द्वार पर सभी आगंतुकों की थर्मल स्कैनिंग की जायेगी. स्वास्थ्य विभाग को सत्र के दौरान आवश्यक चिकित्सा दल, दवाइयों की व्यवस्था सुनिश्चित करने और मुस्तैदी से कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है.
पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी की 'राह' पर हरदा, बजाएंगे घंटी-शंख, रखेंगे उपवास
इसके अलावा विधानसभा चिकित्सालय में स्थित पैथोलॉजी लैब को क्रियाशील करने की बात कही गई है. सत्र के दौरान मुख्य द्वार से ही सदन तक सभी को सैनिटाइज करवाया जाएगा. इसके अलावा सदन के भीतर हर एक विधायक के बीच में ग्लास भी लागाया जाएगा, ताकी संक्रमण को न्यूनतम किया जा सके.
पढ़ें: जंगल के रखवालों का दिन आज, देश मना रहा है 'राष्ट्रीय वन शहीद दिवस
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि 65 वर्ष से अधिक उम्र के सदस्यों सहित सभी विधायकों को सदन की कार्यवाही से वर्चुअल तरीके से जुड़ने का आग्रह किया जा रहा है. जो विधायक वर्चुअल तरीके से अपने विधानसभा क्षेत्र से जुड़ना चाहते हैं उन्हें उनके जिला हेडक्वार्टर में एनआईसी के माध्यम से भी व्यवस्था उपलब्ध करायी जाएगी. सत्र के दौरान विद्युत आपूर्ति, पानी की व्यवस्था और साफ सफाई चौक चौबंद रखने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. बैठक के दौरान रेस कोर्स स्थित विधायक निवास में सुरक्षा, स्वच्छता को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए गये हैं.
ये भी पढ़ें: अब खेतों में उगाई जाएंगी विलुप्त होती जड़ी-बूटियां
कोविड-19 के दृष्टिगत इस बार मॉनसून सत्र के दौरान पत्रकार दीर्घा, दर्शक दीर्घा एवं अधिकारी दीर्घा में किसी व्यक्ति को प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा. सत्र के दौरान गैर सरकारी व्यक्तियों को परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा की कार्यवाही प्रिंट मीडिया को पीटीआई और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को एएनआई के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी. विधानसभा परिसर में विधायकों के साथ आने वाले लोगों का प्रवेश वर्जित किया गया है.