देहरादून: औली में फरवरी माह में नेशनल विंटर गेम्स का आयोजन का किया जाना है. जिसे लेकर उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद तैयारियों में जुटा है. इस प्रतियोगिता में सेना के साथ ही अर्धसैनिक बल के खिलाड़ी भी प्रतिभाग करेंगे.
गौरतलब है कि देश में शीतकालीन खेलों के आयोजन की जिम्मेदारी विंटर गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के पास थी. लेकिन बीते साल से इंडियन ओलंपिक सोसिएशन ने शीतकालीन खेलों को अपने अधीन करने का निर्णय ले लिया है. जिसके चलते औली में आयोजित होने जा रहे शीतकालीन खेलों का संचालन भी इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की उत्तराखंड शाखा करेगी.
ये भी पढ़े: दुष्कर्म के प्रयास में जलाई गई युवती ने तोड़ा दम, पड़ोसी युवक पर है आरोप
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के संयुक्त निदेशक विवेक सिंह चौहान ने बताया कि इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से जल्द ही नेशनल विंटर गेम्स के आयोजन कि तिथि साफ कर दी जाएगी. इस दौरान यहां आइस स्कीइंग, क्रॉस कंट्री ,सलालम, जाइंट सलालम और स्नो बोटिंग की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी.
गौर हो कि उत्तराखंड के चमोली जनपद पर स्थित औली प्रमुख पर्यटन नगरी है. यहां 1400 मीटर लंबी प्राकृतिक ढलान पर साल 2010-11 में पहली बार नेशनल विंटर गेम्स का आयोजन किया गया था.