रुद्रप्रयाग: साल 2013 में केदार घाटी में आयी भीषण आपदा के बाद से केदारघाटी में पुनर्निर्माण के कार्य तेजी से चल रहे हैं. इसी क्रम में पहले चरण के तहत हो रहे कार्य लगभग पूरा ही चुके हैं, लिहाजा अब दूसरे चरण के कार्य केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से किया जा रहा है. जिसके लिए केदारधाम में 120 करोड़ रुपये से निर्माण कार्य कराए जाएंगे. इसके लिए ट्रस्ट ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्यों का आवंटन भी कर दिया है. ताकि तय समय पर पुनर्निर्माण कार्यों को पूरा किया जा सके.
गौर हो कि प्रदेश सरकार ने केदारधाम के पुनर्निर्माण कार्यों के लिए वित्तीय संसाधन जुटाने के लिए साल 2017 में केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट का गठन किया था. इस ट्रस्ट को सीएसआर के तहत विभिन्न सार्वजनिक उपक्रमों व कंपनियों से केदारनाथ में दूसरे चरण के पुनर्निर्माण कार्यों के लिए धनराशि दी गयी है. इस राशि से विभिन्न निर्माण कार्य किये जाने हैं. दूसरे चरण में केदारनाथ में 50 फीट चौड़े रास्ते, सुरक्षा दीवार समेत अन्य कार्य किये जाने हैं.
ये भी पढ़ें: विकासनगर में चल रही शॉर्ट फिल्म 'कोरोना से नहीं मरा' की शूटिंग
वहीं, सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने बताया कि केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों के पहले चरण के कार्य लगभग पूरा होने को है. इसके साथ ही आदि गुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल का कार्य भी जोरों से चल रहा है. ऐसे में अब पुनर्निर्माण के दूसरे चरण का कार्य ट्रस्ट के माध्यम से 120 करोड़ रुपये की लागत से कराया जाएगा. जिसके लिए केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट ने कार्यदायी संस्थाओं को कार्यों का आवंटन कर दिया है.