ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव पर जीत का दम भरती पार्टियां, एक-दूसरे पर ऐसे ले रहे चुटकी

पंचायत चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी ने जहां कांग्रेस की तैयारियों पर चुटकी ली है. वहीं कांग्रेस ने बीजेपी को गलतफहमी का शिकार बताया.

पंचायत चुनाव पर जीत का दम भरती पार्टियां
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 9:22 PM IST

Updated : Sep 15, 2019, 11:44 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है. हरिद्वार को छोड़कर प्रदेश के सभी 12 जिलों में पंचायत चुनाव होने वाले हैं. जिसके चलते राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुट गई हैं. साथ ही एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है.

पंचायत चुनाव पर जीत का दम भरती पार्टियां

बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी करने के बाद से ही प्रदेश के 12 जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. नामांकन प्रक्रिया 20 सितंबर से 27 सितंबर तक चलेगी. वहीं 28 सितंबर को नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गई है. बता दें कि चुनाव तीन चरणों 5 अक्टूबर, 11 अक्टूबर और 16 अक्टूबर को होंगे. जिसके बाद 21 अक्टूबर को मतगणना कर चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी.

पढे़ं- कूड़े के कारण दो अधिकारियों पर गिरी गाज, डीएम ने रोका वेतन

वहीं भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी शादाब शम्स ने कहा कि विपक्ष की तैयारियां नजर नहीं आ रही हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग चुनाव से भाग रहे थे और चुनाव में आरक्षण का विरोध कर रहे थे, उससे साफ जाहिर है कि तैयारियां अधूरी हैं. उन्होंने कहा कि इस पंचायत चुनाव से पहले ही कांग्रेस के लोग भागते हुए नजर आ रहे हैं. विपक्ष चुनाव से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर चुका है. उन्होंने कहा कि बीजेपी पंचायत चुनाव में भी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आरती रतूड़ी ने कहा कि बीजेपी गलतफहमी के दौर से गुजर रही है. उन्होंने कहा कि आज वो लोग देश प्रेमी हो गए, जो अंग्रेजों के मुखबिर हुआ करते थे. वहीं जिन्होंने अंग्रेजों के साथ लड़ाई लड़ी वो आज देशद्रोही कहे जा रहे हैं. उन्होंने इस पंचायत चुनाव में कांग्रेस की जीत का दम भरा.

देहरादून: उत्तराखंड राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है. हरिद्वार को छोड़कर प्रदेश के सभी 12 जिलों में पंचायत चुनाव होने वाले हैं. जिसके चलते राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुट गई हैं. साथ ही एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है.

पंचायत चुनाव पर जीत का दम भरती पार्टियां

बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी करने के बाद से ही प्रदेश के 12 जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. नामांकन प्रक्रिया 20 सितंबर से 27 सितंबर तक चलेगी. वहीं 28 सितंबर को नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गई है. बता दें कि चुनाव तीन चरणों 5 अक्टूबर, 11 अक्टूबर और 16 अक्टूबर को होंगे. जिसके बाद 21 अक्टूबर को मतगणना कर चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी.

पढे़ं- कूड़े के कारण दो अधिकारियों पर गिरी गाज, डीएम ने रोका वेतन

वहीं भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी शादाब शम्स ने कहा कि विपक्ष की तैयारियां नजर नहीं आ रही हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग चुनाव से भाग रहे थे और चुनाव में आरक्षण का विरोध कर रहे थे, उससे साफ जाहिर है कि तैयारियां अधूरी हैं. उन्होंने कहा कि इस पंचायत चुनाव से पहले ही कांग्रेस के लोग भागते हुए नजर आ रहे हैं. विपक्ष चुनाव से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर चुका है. उन्होंने कहा कि बीजेपी पंचायत चुनाव में भी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आरती रतूड़ी ने कहा कि बीजेपी गलतफहमी के दौर से गुजर रही है. उन्होंने कहा कि आज वो लोग देश प्रेमी हो गए, जो अंग्रेजों के मुखबिर हुआ करते थे. वहीं जिन्होंने अंग्रेजों के साथ लड़ाई लड़ी वो आज देशद्रोही कहे जा रहे हैं. उन्होंने इस पंचायत चुनाव में कांग्रेस की जीत का दम भरा.

Intro:उत्तराखंड राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है। बीते शुक्रवार को हरिद्वार छोड़ बाकी प्रदेश के 12 जिलो में होने वाले पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद जहा एक ओर राज्य निर्वाचन आयोग समेत राजनीतिक पार्टियां पंचायत चुनाव की तैयारियां में जुटी हैं तो वहीं दूसरी ओर राजनीतिक पार्टियों का आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है।


Body:आपको बता दे कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव की अधिसूचना के करने के बाद ही प्रदेश के 12 जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। जारी किए गए चुनाव कार्यक्रमों के तहत, 20 सितंबर से 27 सितंबर तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी और 28 सितंबर को नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गई है। इससे साथ ही तीन चरणो में 6 अक्टूबर, 11 अक्टूबर, 16 अक्टूबर को मतदान किया जाएगा। जिसके बाद 21 अक्टूबर को मतगणना कर चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी।


वहीं भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी शादाब शम्स ने कांग्रेस पर हमला करते हुए बताया कि विपक्ष तो कहीं नजर ही नहीं आ रहा है। क्योंकि लगातार जो लोग चुनाव से भाग रहे थे और चुनाव के आरक्षण का विरोध कर रहे थे, उससे साफ जाहिर है कि जब चुनाव की तैयारियां पूरी नहीं होती है तो वो लोग चुनाव से बचकर भागने की कोशिश करते हैं। साथ ही बताया कि इस पंचायत चुनाव से पहले ही कांग्रेस के लोग भागते हुए नजर आए। और विपक्ष अपनी हार चुनाव लड़ने से पहले ही स्वीकार चुका है। ऐसे में भाजपा के पास बिल्कुल क्लियर ग्राउंड सामने है लिहाजा भाजपा पंचायत चुनाव में भी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी।


तो वही भाजपा के आरोपों पर जवाब देते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आरती रतूड़ी ने बताया कि भाजपा को गलतफहमी कई बार रही है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज वो लोग देश प्रेमी हो गए, जो अंग्रेजों के मुखबिर हुआ करते थे। और जिन्होंने अंग्रेजों के साथ लड़ाई लड़ी वो आज देशद्रोही हो गए। साथ ही बताया कि भाजपा के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो गलतफहमी के शिकार हो गए हैं। लेकिन आज भी लोकतंत्र बरकरार है। और पंचायत चुनाव में कांग्रेस विजय प्राप्त करेगी। 




Conclusion:
Last Updated : Sep 15, 2019, 11:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.