ETV Bharat / state

कुंभ मेले को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पूरी, 1,000 प्री फैब्रिकेटेड बेड लगेंगे

हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं. महाकुंभ को लेकर सीएमओ हरिद्वार को डीजी हेल्थ ने जरूरी निर्देश जारी किए हैं. डीजी हेल्थ अमिता उप्रेती ने कहा कि कुंभ आस्था का मेला है. जिसके लिए विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.

डीजी हेल्थ अमिता उप्रेती
डीजी हेल्थ अमिता उप्रेती
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 1:40 PM IST

देहरादून: हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सीएमओ हरिद्वार को डीजी हेल्थ ने जरूरी निर्देश जारी किए हैं. डीजी हेल्थ अमिता उप्रेती ने कहा कि कुंभ आस्था का मेला है. जिसके लिए विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. साथ ही कुंभ को लेकर डॉक्टरों की लिस्ट भी तैयार कर ली गई है. चयन आयोग से विभाग को 763 डॉक्टर मिलने वाले हैं, जिन्हें कुंभ में भेजा जाएगा.

कुंभ मेले को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पूरी

इस बार कुंभ मेले में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा. हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग का श्रद्धालुओं से पालन कराया जाएगा. मेले में कई सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि ठीक से निगरानी हो. पहले दिन होने वाला भव्य उद्घाटन समारोह स्थगित किया जा सकता है. कोविड-19 के खतरे से निपटने के लिए 1,000 प्री फैब्रिकेटेड बेड और 50 इमरजेंसी बेड का निर्माण किया जा रहा है. उत्तराखंड सरकार पर्याप्त संख्या में मास्क की खरीदारी भी करेगी.

पढ़ें: शहरी निकायों में सेवा नियमावली संशोधन के लिए ड्राफ्ट तैयार, मांगे गए सुझाव

डीजी हेल्थ अमिता उप्रेती ने बताया कि कुंभ मेला नजदीक है और उस पर निर्णय शासन द्वारा लिया जाएगा. लेकिन उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी रखे. जिसके बाद उनके द्वारा पूरी तैयारी कुंभ को लेकर की जा चुकी है. डॉक्टरों की लिस्ट तैयार हो गई है और फार्मासिस्टों की भी लिस्ट तैयार हो गई है. जैसे ही आदेश आएगे उसके हिसाब से तैयारी कर लेंगे. इसके अलावा डॉक्टरों की कमी पूरी कर ली जाएगी ताकि स्वास्थ्य सेवा किसी भी तरह बाधित न हो और सुचारू रूप से चलती रहे.

देहरादून: हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सीएमओ हरिद्वार को डीजी हेल्थ ने जरूरी निर्देश जारी किए हैं. डीजी हेल्थ अमिता उप्रेती ने कहा कि कुंभ आस्था का मेला है. जिसके लिए विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. साथ ही कुंभ को लेकर डॉक्टरों की लिस्ट भी तैयार कर ली गई है. चयन आयोग से विभाग को 763 डॉक्टर मिलने वाले हैं, जिन्हें कुंभ में भेजा जाएगा.

कुंभ मेले को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पूरी

इस बार कुंभ मेले में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा. हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग का श्रद्धालुओं से पालन कराया जाएगा. मेले में कई सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि ठीक से निगरानी हो. पहले दिन होने वाला भव्य उद्घाटन समारोह स्थगित किया जा सकता है. कोविड-19 के खतरे से निपटने के लिए 1,000 प्री फैब्रिकेटेड बेड और 50 इमरजेंसी बेड का निर्माण किया जा रहा है. उत्तराखंड सरकार पर्याप्त संख्या में मास्क की खरीदारी भी करेगी.

पढ़ें: शहरी निकायों में सेवा नियमावली संशोधन के लिए ड्राफ्ट तैयार, मांगे गए सुझाव

डीजी हेल्थ अमिता उप्रेती ने बताया कि कुंभ मेला नजदीक है और उस पर निर्णय शासन द्वारा लिया जाएगा. लेकिन उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी रखे. जिसके बाद उनके द्वारा पूरी तैयारी कुंभ को लेकर की जा चुकी है. डॉक्टरों की लिस्ट तैयार हो गई है और फार्मासिस्टों की भी लिस्ट तैयार हो गई है. जैसे ही आदेश आएगे उसके हिसाब से तैयारी कर लेंगे. इसके अलावा डॉक्टरों की कमी पूरी कर ली जाएगी ताकि स्वास्थ्य सेवा किसी भी तरह बाधित न हो और सुचारू रूप से चलती रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.