डोइवाला: केशवपुरी स्थित दशहरा मेला ग्राउंड में 8 अक्टूबर को होने वाले मेले की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. इस बार पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर शासन प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर मुस्तैद दिखाई दे रहा है .
यह भी पढ़ें-10 साल के बच्चे को निवाला बनाए जाने के बाद लोगों का फूटा गुस्सा, हाईवे किया जाम
बता दें कि कार्यक्रम में दशहरा मेला, रावण दहन, कार्यक्रम और शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी. यह कार्यक्रम डोइवाला के पात्र संगठन द्वारा दशहरा मेला कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस बार 55 फुट का रावण व 45 फुट का मेघनाथ और सोने की लंका आकर्षण का केंद्र होगी. वहीं, इन कार्यक्रमों में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें-बाउंड्री वॉल के निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद, जमकर चले लाठी-डंडे
कार्यक्रम के आयोजक राजेंद्र वर्मा ने बताया रावण, कुंभकरण, मेघनाथ के पुतलो को अंतिम रूप दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस बार प्रेम नगर बाजार से मेला स्थल तक झांकियों के साथ शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी .