देहरादून: ऋषिकेश विधानसभा सीट पर तीन बार से लगातार विधायक रहे विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने चौथी बार भी ऋषिकेश सीट पर जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है. प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने प्रतिद्वंदी जयेंद्र चंद रमोला को 19,068 वोटों से हराया है. इससे कार्यकर्ताओं में खुशी हैं. ऋषिकेश के लिए कहा जाता है कि ऋषिकेश में आज तक कोई भी राजनेता 3 बार से अधिक चुनाव नहीं जीत पाया है. ऋषिकेश में ग्राम प्रधान, पार्षद या नगरपालिका अध्यक्ष कोई भी अभी तक चौथी बार जनता को अपने पक्ष में नहीं ला पाया है.
ऋषिकेश ग्राम सभा से ग्राम प्रधान रहे प्रेम सिंह बिष्ट जोकि लगातार तीन बार क्षेत्र के प्रधान रहे लेकिन चौथी बार वे चुनाव नहीं लड़ सके. क्योंकि ग्राम सभा को आरक्षित कर दिया गया था. पार्षद रजनीश सेठी जो लगातार तीन बार नगर पालिका में सभासद चुनकर गए, माना जा रहा था कि रजनीश को कोई भी हरा नहीं सकता लेकिन चौथी बार उनको जनता ने एक सिरे से नकार दिया और उन्हें हार का सामना करना पड़ा. सभासद राहुल शर्मा भी लगातार नगर पालिका ऋषिकेश में सभासद जीतकर आए लेकिन उनको भी चौथी बार हार का सामना करना पड़ा.
पढ़ें: लालकुआं के चुनावी युद्ध में चित हुए हरीश रावत, BJP के मोहन बिष्ट ने 14 हजार से ज्यादा वोट से हराया
नगर पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा जिनकी बादशाहत ऐसे थी कि हर कोई दीप शर्मा के नाम से ही आधा हो जाया करता था. दीप शर्मा लगातार तीन बार नगर पालिका के अध्यक्ष रहे. हालांकि चौथी बार यह निगम बन गया और सीट महिला आरक्षित हो गई. इस वजह से उनको अपनी पत्नी को इस आरक्षित सीट पर चुनाव लड़वाना पड़ा. जिसमें उनकी पत्नी की हार हुई.
इस बार प्रेमचंद अग्रवाल की जीत का मार्जिन भी बढ़ा है. साल 2017 के चुनाव में उन्होंने करीब 14 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी. वहीं, इस बार अग्रवाल ने 19 हजार से ज्यादों वोटों के साथ विजय पताका लहरायी है. अग्रवाल की जीत से भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश सातवें आसमान पर है. उन्होंने नगर और आसपास के क्षेत्रों में ढोल-नगाड़ों के साथ डांस करते हुए जमकर आतिशबाजी की. साथ ही मिठाइयां बांटकर अग्रवाल की जीत पर खुशी का इजहार भी किया.
ऋषिकेश सीट पर शुरू से ही बढ़त बनाए भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल को मतगणना के आखिरी राउंड के बाद विजय घोषित किया गया. अग्रवाल को कुल 52,125 मत मिले हैं. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला को 19 हजार 67 वोटों से शिकस्त दी है. जयेंद्र को कुल 33,057 मत ही मिले. जबकि, तीसरे नंबर पर उत्तराखंड जनएकता पार्टी के प्रत्याशी कनक धनाई को 13,045 वोट, तो आम आदमी पार्टी उम्मीदवार डॉ. राजे सिंह नेगी कुल 752 मत ही हासिल कर पाए. यूकेडी उम्मीदवार मोहन सिंह असवाल को 752 और अकाली दल अमृतसर के प्रत्याशी जगजीत सिंह जग्गा को 229 वोट मिले.
चौथी दफा विधायक बनने वाले प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा यह विकास जीत है. उन्होंने हजारों करोड़ रुपए के काम जो क्षेत्र में कराए थे, जनता ने उस विकास को चुना है. अग्रवाल ने खुद की जीत को क्षेत्र की जनता को समर्पित किया. खुशी में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी का भी जीत में अहम रोल बताया.