ETV Bharat / state

कोरोना से 'जंग': प्रेमचंद अग्रवाल ने दान किया एक माह का वेतन, लोगों से भी की मदद की अपील - uttarakhand corona update news

कोरोना महामारी से लड़ने के लिए उत्तराखंड मुख्यमंत्री राहत कोष में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अपनी एक माह का वेतन दान देने की घोषणा की है.

rishikesh
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 2:55 PM IST

देहरादून: कोरोना महामारी के इस संकट की इस घड़ी में हर व्यक्ति अपने स्तर से लोगों की मदद करने में लगा है. वहीं सरकार की अपील पर देश के कई बिजनेस मैन, बॉलीवुड स्टार, सांसद, नेता समेत आम लोगों ने इस लड़ाई को दान करने के लिए रुपए दान कर रहे हैं. वहीं, इसी कड़ी में आज उत्तराखंड विधानसभा प्रेमचंद अग्रवाल ने भी कोरोना से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना एक माह का वेतन दान करने की घोषणा की.

वहीं, कोरोना संकट को लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रमचंद अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना वायरस एक खतनाक संक्रमण है. इसके खात्मे के लिए काफी धन की जरूरत है. इसलिए मेरी सभी से अपील है कि कोरोना वायरस से लड़ाई में आर्थिक रूप से मदद करें. यह अंशदान मुख्यमंत्री राहत सहायता कोष में डालें.

ये भी पढ़े: लॉकडाउन: सरकार के दावों पर कांग्रेस ने खड़े किए सवाल, कहा- कुछ इलाकों में नहीं पहुंच रही राहत सामग्री

प्रमेचंद अग्रवाल ने कहा कि इस संकट की घड़ी में प्रदेश सरकार सभी नागरिकों को आर्थिक मदद पहुंचा रही है. इस लड़ाई में अनेक औद्योगिक, व्यापारिक व सामाजिक संगठन मदद के लिए आगे आए हैं. इसके अलावा भी समाज के कई वर्गों से मदद के हाथ उठ रहे हैं. सरकारी संस्थान या सरकारी कर्मचारी हो या छोटा बच्चा जो अपने गुल्लक के पैसे इस महामारी को खत्म करने के लिए दे रहे हैं. विधानसभा अध्यक्ष ने सहयोग व योगदान के लिए सभी का आभार व्यक्त किया है.

देहरादून: कोरोना महामारी के इस संकट की इस घड़ी में हर व्यक्ति अपने स्तर से लोगों की मदद करने में लगा है. वहीं सरकार की अपील पर देश के कई बिजनेस मैन, बॉलीवुड स्टार, सांसद, नेता समेत आम लोगों ने इस लड़ाई को दान करने के लिए रुपए दान कर रहे हैं. वहीं, इसी कड़ी में आज उत्तराखंड विधानसभा प्रेमचंद अग्रवाल ने भी कोरोना से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना एक माह का वेतन दान करने की घोषणा की.

वहीं, कोरोना संकट को लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रमचंद अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना वायरस एक खतनाक संक्रमण है. इसके खात्मे के लिए काफी धन की जरूरत है. इसलिए मेरी सभी से अपील है कि कोरोना वायरस से लड़ाई में आर्थिक रूप से मदद करें. यह अंशदान मुख्यमंत्री राहत सहायता कोष में डालें.

ये भी पढ़े: लॉकडाउन: सरकार के दावों पर कांग्रेस ने खड़े किए सवाल, कहा- कुछ इलाकों में नहीं पहुंच रही राहत सामग्री

प्रमेचंद अग्रवाल ने कहा कि इस संकट की घड़ी में प्रदेश सरकार सभी नागरिकों को आर्थिक मदद पहुंचा रही है. इस लड़ाई में अनेक औद्योगिक, व्यापारिक व सामाजिक संगठन मदद के लिए आगे आए हैं. इसके अलावा भी समाज के कई वर्गों से मदद के हाथ उठ रहे हैं. सरकारी संस्थान या सरकारी कर्मचारी हो या छोटा बच्चा जो अपने गुल्लक के पैसे इस महामारी को खत्म करने के लिए दे रहे हैं. विधानसभा अध्यक्ष ने सहयोग व योगदान के लिए सभी का आभार व्यक्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.