ETV Bharat / state

स्पीकर अग्रवाल ने CM से की चारधाम यात्रा खोलने की मांग, राहत पैकेज के लिए जताया आभार - Chardham Yatra

देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी से विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात की. इस दौरान विस अध्यक्ष ने सीएम से चारधाम यात्रा खोलने पर गंभीरता से विचार करने की मांग की.

Chardham Yatra
चारधाम यात्रा खोलने की मांग
author img

By

Published : Jul 22, 2021, 8:36 PM IST

देहरादून: विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सीएम से चारधाम यात्रा खोले जाने पर गंभीरता से विचार करने की मांग की. साथ ही पर्यटन व्यवसायियों के लिए 200 करोड़ का राहत पैकेज देने पर आभार जताया.

मुख्यमंत्र पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 के कारण पर्यटन गतिविधियों और चारधाम यात्रा पर सर्वाधिक प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. जिसको देखते हुए लगभग 200 करोड़ के राहत पैकेज की व्यवस्था की गई हैं. इससे लगभग 1 लाख 64 हजार लाभार्थी/परिवार लाभान्वित होंगे. इस पैकेज से पर्यटन क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को मदद मिलेगी एवं राज्य की आर्थिकी में भी तेजी आएगी.

ये भी पढ़ें: CM धामी की पत्नी गीता के पास पहुंचे फरियादी, भूमि के मालिकाना हक की रखी मांग

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि 200 करोड़ के राहत पैकेज से निश्चित रूप से राज्य में पर्यटन, होटल, परिवहन, पोर्टर समेत पर्यटन और सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़े व्यवसायियों को राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि तीर्थाटन एवं पर्यटन उत्तराखंड की आर्थिकी की रीढ़ है. इस राहत सहायता से राज्य के लगभग लाखों लोगों को उनके बैंक खाते में सीधे राहत मिलेगी.

वहीं, इस दौरान परिवहन व्यवसाय से जुड़े विभिन्न संगठनो के प्रतिनिधियों ने विधानसभा अध्यक्ष के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात की और राहत पैकेज को लेकर सीएम का आभार जताया.

देहरादून: विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सीएम से चारधाम यात्रा खोले जाने पर गंभीरता से विचार करने की मांग की. साथ ही पर्यटन व्यवसायियों के लिए 200 करोड़ का राहत पैकेज देने पर आभार जताया.

मुख्यमंत्र पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 के कारण पर्यटन गतिविधियों और चारधाम यात्रा पर सर्वाधिक प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. जिसको देखते हुए लगभग 200 करोड़ के राहत पैकेज की व्यवस्था की गई हैं. इससे लगभग 1 लाख 64 हजार लाभार्थी/परिवार लाभान्वित होंगे. इस पैकेज से पर्यटन क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को मदद मिलेगी एवं राज्य की आर्थिकी में भी तेजी आएगी.

ये भी पढ़ें: CM धामी की पत्नी गीता के पास पहुंचे फरियादी, भूमि के मालिकाना हक की रखी मांग

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि 200 करोड़ के राहत पैकेज से निश्चित रूप से राज्य में पर्यटन, होटल, परिवहन, पोर्टर समेत पर्यटन और सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़े व्यवसायियों को राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि तीर्थाटन एवं पर्यटन उत्तराखंड की आर्थिकी की रीढ़ है. इस राहत सहायता से राज्य के लगभग लाखों लोगों को उनके बैंक खाते में सीधे राहत मिलेगी.

वहीं, इस दौरान परिवहन व्यवसाय से जुड़े विभिन्न संगठनो के प्रतिनिधियों ने विधानसभा अध्यक्ष के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात की और राहत पैकेज को लेकर सीएम का आभार जताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.