देहरादून: भारत में जिस तरह से कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है उससे हर कोई दहशत में है. वहीं तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे ज्यादा चिंतित गर्भवती महिलाएं है. ऐसे समय में गर्भवती महिलाओं को किस तरह के सावधानी बरतनी चाहिए, इसको लेकर ईटीवी भारत ने जानी मानी स्त्री रोग विशेषज्ञ (गायनकोलॉजिस्ट) डॉ. सुमिता प्रभाकर से खास बातचीत की.
डॉ. सुमिता की माने, तो गर्भवती महिलाओं को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है. क्योंकि गर्भावस्था में महिलाओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी कम हो जाती है. इस हालात में गर्भवती महिलाओं को ज्यादा प्रोटीन और विटामिन सी युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए. जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे.
पढ़ें- बैठक में बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष- कोरोना महामारी में जरूरतमंद और असहाय लोगों की सरकार करेगी मदद
डॉ. सुमिता ने गर्भवती महिलाओं का सलाह दी है कि लॉकडाउन के दौरान अपने घर में ही कुछ समय टहलने के लिए निकालना चाहिए. इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं के लिए योगा और प्राणायाम करना भी बेहद लाभदायक साबित होगा.
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए गर्भवती महिलाओं को परिवार के अन्य सदस्यों से दूर रखा जाना चाहिए. जिस तरह इस समय कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है, ऐसे में यदि परिवार का कोई सदस्य घर से बाहर जाता है तो उसे तुरंत घर पहुंचते ही कपड़े बदल कर स्नान के लिए जाना चाहिए. जिससे कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके.