ETV Bharat / state

पेयजल निगम के MD के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग, PM को खून से लिखा खत - namami gange project

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) युवजन सभा ने पेयजल निगम के एमडी पर नमामि गंगे प्रोजेक्ट में 700 करोड़ रुपए की धांधली करने का आरोप लगाया है. मामले में पीएम मोदी से सीबीआई जांच की मांग की है.

Pragatisheel Samajwadi Party lohiya
पेयजल निगम के MD के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 6:09 PM IST

Updated : Dec 16, 2019, 7:14 PM IST

देहरादूनः प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी ने पेयजल निगम के एमडी भजन सिंह को पद से हटाने की मांग की. साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने खून से पीएम मोदी खत लिखा, जिसमें मामले की सीबीआई जांच की मांग की. अमित जानी ने आरोप लगाया है कि भजन सिंह ने नमामि गंगे परियोजना के तहत 700 करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार किया है.

पेयजल निगम के MD के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग


अमित जानी के अनुसार जब एक शख्स के खिलाफ चार लाइन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हो जाता है तो पेयजल निगम के एमडी भजन सिंह के खिलाफ 400 पन्नों का दस्तावेज सरकार को सौंपने के बावजूद अभी तक उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया.

पढ़ेंः पहल: पुलिस लगाएगी निःशुल्क मेडिकल कैंप, दिव्यांगों को दिए जाएंगे उपकरण

उन्होंने कहा कि गंगा सफाई को लेकर एक तरफ केंद्र सरकार अब रुपए खर्च कर रही है तो वहीं उत्तराखंड में केंद्र की नमामि गंगे प्रोजेक्ट को पलीता लगाया जा रहा है. उन्होंने सीधे तौर पर पेयजल निगम के एमडी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उनके द्वारा चहेती कंपनियों को मनमाने तरीके से गंगा प्रोजेक्ट्स के टेंडर आमंत्रित किए गए. एमडी पर ये भी आरोप हैं कि उन्होंने अपने बेटे की कंपनी को भी करोड़ों रुपए का ठेका दिया और गंगा प्रोजेक्ट के धन को मनमाने तरीके से अपने ऐशो-आराम पर खर्च किया.

पढ़ेंः सरकार की योजनाओं से वंचित भेड़-बकरी पालक, खानाबदोश जीवन जीने को मजबूर

वहीं अमित जानी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार उनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं करती है और सीबीआई, सीबीसीआईडी से नमामि गंगे के घपले की जांच नहीं कराती है तो भजन सिंह के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के खिलाफ आगामी 29 दिसंबर को गंगा बचाओ यात्रा शुरू की जाएगी. साथ ही सीएम आवास के सामने विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा.

देहरादूनः प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी ने पेयजल निगम के एमडी भजन सिंह को पद से हटाने की मांग की. साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने खून से पीएम मोदी खत लिखा, जिसमें मामले की सीबीआई जांच की मांग की. अमित जानी ने आरोप लगाया है कि भजन सिंह ने नमामि गंगे परियोजना के तहत 700 करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार किया है.

पेयजल निगम के MD के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग


अमित जानी के अनुसार जब एक शख्स के खिलाफ चार लाइन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हो जाता है तो पेयजल निगम के एमडी भजन सिंह के खिलाफ 400 पन्नों का दस्तावेज सरकार को सौंपने के बावजूद अभी तक उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया.

पढ़ेंः पहल: पुलिस लगाएगी निःशुल्क मेडिकल कैंप, दिव्यांगों को दिए जाएंगे उपकरण

उन्होंने कहा कि गंगा सफाई को लेकर एक तरफ केंद्र सरकार अब रुपए खर्च कर रही है तो वहीं उत्तराखंड में केंद्र की नमामि गंगे प्रोजेक्ट को पलीता लगाया जा रहा है. उन्होंने सीधे तौर पर पेयजल निगम के एमडी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उनके द्वारा चहेती कंपनियों को मनमाने तरीके से गंगा प्रोजेक्ट्स के टेंडर आमंत्रित किए गए. एमडी पर ये भी आरोप हैं कि उन्होंने अपने बेटे की कंपनी को भी करोड़ों रुपए का ठेका दिया और गंगा प्रोजेक्ट के धन को मनमाने तरीके से अपने ऐशो-आराम पर खर्च किया.

पढ़ेंः सरकार की योजनाओं से वंचित भेड़-बकरी पालक, खानाबदोश जीवन जीने को मजबूर

वहीं अमित जानी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार उनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं करती है और सीबीआई, सीबीसीआईडी से नमामि गंगे के घपले की जांच नहीं कराती है तो भजन सिंह के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के खिलाफ आगामी 29 दिसंबर को गंगा बचाओ यात्रा शुरू की जाएगी. साथ ही सीएम आवास के सामने विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा.

Intro:प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी ने पेयजल निगम के एमडी भजन सिंह को पद से हटाने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि भजन सिंह ने नमामि गंगे परियोजना के तहत 700 करोड रुपए का भ्रष्टाचार किया है। उन्होंने पेयजल निगम के एमडी भजन सिंह के खिलाफ जांच की मांग को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को भी खून से लिखा पत्र डाक के माध्यम से भेजा है।


Body:प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी के अनुसार जब एक दरोगा को चार लाइन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हो जाता है तो पेयजल निगम के एमडी भजन सिंह के विरुद्ध 400 पन्नों का दस्तावेज सरकार को सौंपने के बावजूद अभी तक उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि गंगा सफाई को लेकर एक तरफ केंद्र सरकार अब रुपए खर्च कर रही है तो वहीं उत्तराखंड में केंद्र की नमामि गंगे प्रोजेक्ट को पलीता लगाया जा रहा है। उन्होने सीधे तौर पर पेयजल निगम के एमडी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उनके द्वारा अपनी चैती कंपनियों को मनमाने तरीके से गंगा प्रोजेक्ट्स के टेंडर आमंत्रित किए गए। एमडी पर यह भी आरोप लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने बेटे की कंपनी को भी करोड़ों रुपए का ठेका दिया है, और गंगा प्रोजेक्ट के धन को मनमाने तरीके से अपने एशो आराम पर ख़र्च किया है।
बाईट- अमित जानी राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया)


Conclusion: वही अमित जानी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार उनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं करती है और सीबीआई सीबीसीआईडी से नमामि गंगे के घपले की जांच नहीं कराती है तो भजन सिंह के भ्रष्टाचार के खिलाफ आगामी 29 दिसंबर को गंगा बचाओ यात्रा शुरू करने जा रहे हैं। जिसमें उत्तर प्रदेश के मैदानी जिलों से लोग एकत्रित होकर सीएम आवास के सामने प्रदर्शन करेंगे और सड़कों पर उतर कर खून बहाने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
Last Updated : Dec 16, 2019, 7:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.