देहरादून: कोतवाली पटेलनगर क्षेत्र के अंर्तगत एक कॉलेज में नर्सिंग की छात्रा के साथ एक युवक ने दुष्कर्म (Nursing college student raped) किया. इस दौरान युवक ने वीडियो भी बनाया. जिसके बाद अब युवक छात्रा को ब्लैकमेल कर रहा है. जब छात्रा ने युवक का विरोध किया तो युवक ने वीडियो इंटरनेट पर डालने की धमकी (blackmailed nursing college student) दे डाली. छात्रा की शिकायत के आधार पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पीड़ित छात्रा ने बताया वह ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक कॉलेज से जीएनएम नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है. पिछले एक साल से तनवीर अहमद निवासी भगवानपुर जिला हरिद्वार नाम का युवक कॉलेज आते जाते समय उसका पीछा और छेड़छाड़ करता आया है. एक दिन तनवीर ने उसका रिश्तेदार बताते हुए फोन किया. उसके बाद वह बार-बार फ़ोन करके परेशान करने लगा.
विरोध करने पर तनवीर ने कहा वह उसे और उसके रिश्तेदारों में बदनाम कर देगा, जिसके बाद से छात्रा घबरा गई. मई 2022 में तनवीर ने बात करने के लिए उसे बुलाया. जिसके बाद वह उसे सहारनपुर रोड स्थित एक होटल में ले गया. जहां उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान तनवीर ने वीडियो भी बना लिया.
पढे़ं- हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में रैगिंग से हड़कंप, सिर मुंडवाए छात्रों की कथित परेड का Video Viral
उसके बाद से तनवीर लगातार उसे ब्लैकमेल करके अब तक तीन बार उसके साथ दुष्कर्म कर चुका है. पीड़ित छात्रा ने जब इसका विरोध किया 27 नवंबर को तनवीर ने अश्लील वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड करने की धमकी दी. मामले में कोतवाली पटेलनगर प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी तनवीर अहमद के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है.