विकासनगर: माकटी मर्व खेड़ा मोटरमार्ग पर सफर करना काफी जोखिम भरा है. मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत वर्ष 2016-17 में इस 15 किलोमीटर के मोटरमार्ग का निर्माण कराया गया था. निर्माण की लागत लगभग 8 करोड़ थी.
स्थानीय ग्रामीण अमित चौहान ने बताया कि यह मार्ग कहीं-कहीं काफी संकरा व कच्चा है, जिस कारण इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों के टायर कई बार सड़क से बाहर हो जाते हैं. बरसात के दिनों में यह मार्ग कई दिनों तक बंद हो जाता है व किसानों को अपनी फसल मंडी तक पहुंचाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है. कई बार फसलें खराब भी हो जाती हैं. उन्होंने कहा कि विभाग की लापरवाही का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें-रीवर ट्रेनिंग के तहत जल्द शुरू होगा चैनेलाइज का काम, बाढ़ के खतरे से बचाने की तैयारी
उन्होंने कहा कि मार्ग के छठें, सातवें व आठवें किलोमीटर पर सफर तय करना काफी जोखीम भरा है. स्थिति ऐसी है कि जान हथेली पर लेकर लोगों को इस मार्ग पर सफर करने को मजबूर होना पड़ रहा है. बावजूद इसके प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और लोक निर्माण विभाग कालसी के संबंधित अधिकारी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे.