ETV Bharat / state

उत्तराखंड: अनलॉक में प्रदूषण 'लॉक', मॉनसून ने संभाली देहरादून की सेहत

लॉकडाउन में प्रदूषण के स्तर में काफी सुधार हुआ था. लेकिन, अनलॉक के दौरान कई शहरों में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. इन सबके बीच राजधानी दून में प्रदूषण का स्तर काफी कम हुआ है.

Unlock three reduced pollution
अनलॉक में भी प्रदूषण 'लॉक
author img

By

Published : Aug 16, 2020, 6:52 PM IST

देहरादून: प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मैप में लाल-पीले दिखने वाले शहरों की स्थिति लॉकडाउन में काफी हद तक सुधर गई थी. वहीं, अनलॉक के बीच शहरों की स्थिति एक बार फिर बिगड़ती दिख रही हैं. लेकिन, इन सबके बीच राजधानी देहरादून में प्रदूषण का स्तर काफी कम होता दिखाई दे रहा है.

राजधानी देहरादून की हवा में वर्तमान में So2, No2, RSPM और PM 2.5 का स्तर पहले के मुकाबले काफी कम है. मॉनसून के चलते हवा में मौजूद सभी कण बैठ चुके हैं. जिसकी वजह से अनलॉक-3 में दून की आबोहवा भी शुद्ध हो गई है.

ये भी पढ़ें: माही के रिटायरमेंट पर पैतृक गांव में उदासी, जानिए धोनी का अल्मोड़ा कनेक्शन

दरअसल, प्रदूषण मुक्त शुद्ध वातावरण में PM2.5 की लिमिट हवा में 60 क्यूबिक मीटर होनी चाहिए. वहीं, PM10 की लिमिट 100 क्यूबिक मीटर होनी चाहिए. ऐसे में जहां लॉकडाउन से पहले देहरादून शहर की हवा में PM2.5 का लेवल 100 क्यूबिक मीटर के पार पहुंच जाया करता था और PM10 का स्तर 200 क्यूबिक मीटर के पार हो जाता था. इसकी तुलना में अभी भी देहरादून में प्रदूषण का स्तर खतरे से काफी नीचे हैं.

जून का इंडेक्स

जगह का नाम So2 NO2RSPM PM2.5
घंटाघर21.0125120I.F
रायपुर रोड17.34 22.30 97.53 64.54
ISBT स्टेशन19.8523.94 112.5675.50

जुलाई का इंडेक्स

जगह का नाम So2 NO2 RSPMPM2.5
घंटाघर 20.94 24.98 81.36 I.F
रायपुर रोड 19.10 22.75 88.38 42.83
ISBT स्टेशन20.70 24.57 93.83 53.70

देहरादून: प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मैप में लाल-पीले दिखने वाले शहरों की स्थिति लॉकडाउन में काफी हद तक सुधर गई थी. वहीं, अनलॉक के बीच शहरों की स्थिति एक बार फिर बिगड़ती दिख रही हैं. लेकिन, इन सबके बीच राजधानी देहरादून में प्रदूषण का स्तर काफी कम होता दिखाई दे रहा है.

राजधानी देहरादून की हवा में वर्तमान में So2, No2, RSPM और PM 2.5 का स्तर पहले के मुकाबले काफी कम है. मॉनसून के चलते हवा में मौजूद सभी कण बैठ चुके हैं. जिसकी वजह से अनलॉक-3 में दून की आबोहवा भी शुद्ध हो गई है.

ये भी पढ़ें: माही के रिटायरमेंट पर पैतृक गांव में उदासी, जानिए धोनी का अल्मोड़ा कनेक्शन

दरअसल, प्रदूषण मुक्त शुद्ध वातावरण में PM2.5 की लिमिट हवा में 60 क्यूबिक मीटर होनी चाहिए. वहीं, PM10 की लिमिट 100 क्यूबिक मीटर होनी चाहिए. ऐसे में जहां लॉकडाउन से पहले देहरादून शहर की हवा में PM2.5 का लेवल 100 क्यूबिक मीटर के पार पहुंच जाया करता था और PM10 का स्तर 200 क्यूबिक मीटर के पार हो जाता था. इसकी तुलना में अभी भी देहरादून में प्रदूषण का स्तर खतरे से काफी नीचे हैं.

जून का इंडेक्स

जगह का नाम So2 NO2RSPM PM2.5
घंटाघर21.0125120I.F
रायपुर रोड17.34 22.30 97.53 64.54
ISBT स्टेशन19.8523.94 112.5675.50

जुलाई का इंडेक्स

जगह का नाम So2 NO2 RSPMPM2.5
घंटाघर 20.94 24.98 81.36 I.F
रायपुर रोड 19.10 22.75 88.38 42.83
ISBT स्टेशन20.70 24.57 93.83 53.70
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.