ETV Bharat / state

जोशीमठ आपदा को लेकर फिर शुरू हुआ सियासी घमासान, आमने सामने बीजेपी-कांग्रेस, पढ़िये पूरी रिपोर्ट - Joshimath Landslide

जोशीमठ आपदा को लेकर एक बार फिर से सियासत तेज हो गई है. बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने जोशीमठ आपदा को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाये हैं. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस के सभी दावों को भ्रामक बताया. उन्होंने कहा सरकार जोशीमठ आपदा प्रभावितों के मामले में गंभीर है.

joshimath disaster politics
जोशीमठ आपदा को लेकर फिर शुरू हुआ सियासी घमासान
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 11, 2023, 3:08 PM IST

Updated : Sep 11, 2023, 3:35 PM IST

जोशीमठ आपदा को लेकर फिर शुरू हुआ सियासी घमासान

देहरादून: जोशीमठ आपदा पर एक बार फिर सियासी घमासान तेज हो गया है. इस बार बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है. राजेंद्र भंडारी ने जोशीमठ में 400 से ज्यादा परिवारों को आपदा प्रभावितों के रूप में चिन्हित किया गया है, लेकिन अभी तक मुआवजा केवल 80 परिवारों को दिया गया है. जिससे साफ पता चलता है कि सरकार जोशीमठ को लेकर कितनी गंभीर है.

बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने कहा जोशीमठ आपदा को कई महीने बीत गए लेकिन आज भी यहां की लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है. राजेंद्र भंडारी ने आरोप लगाते हुए कहा जोशीमठ का पगनो गांव इस आपदा में पूरी तरह से प्रभावित हुआ, लेकिन सरकार ने अभी तक इस गांव की सुध नहीं ली.

joshimath disaster politics
आमने सामने बीजेपी-कांग्रेस

पढे़ं- अनियोजित विकास से बिगड़ रहा पहाड़ का जियोग्रॉफिकल स्ट्रक्चर, अस्तित्व पर मंडरा रहा 'खतरा'

वहीं, बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी के आरोपों का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जवाब दिया है. महेंद्र भट्ट ने कहा कांग्रेस नेता भ्रामक खबरें फैला रहे हैं. उन्होंने बताया जोशीमठ आपदा में जितने लोगों को चिन्हित किया गया है उन सभी को मुआवजा दिया जा चुका है. सरकार आपदा प्रभावितों के प्रति गंभीर है. पगनो गांव के विस्थापन को लेकर महेंद्र भट्ट ने कहा सरकार इस संबंध में जल्द कोई निर्णय लेगी.

पढे़ं- उत्तराखंड में कछुआ गति से चल रहा है रिस्क असेसमेंट का काम, जोशीमठ आपदा के बाद भी लापरवाही!

कुल मिलाकर कहे तो इस पूरे प्रकरण पर सियासत तो हो रही है लेकिन आपदा पीड़ितों के जख्म आज अभी भी हरे हैं. सरकार भले ही लाख दावे कर रही हो लेकिन इसके बाद भी प्रभावित परिवार आज भी दर- दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. सियासत के बीच लोगों की समस्याओं का समाधान कब होगा यह देखने वाली बात होगी.

जोशीमठ आपदा को लेकर फिर शुरू हुआ सियासी घमासान

देहरादून: जोशीमठ आपदा पर एक बार फिर सियासी घमासान तेज हो गया है. इस बार बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है. राजेंद्र भंडारी ने जोशीमठ में 400 से ज्यादा परिवारों को आपदा प्रभावितों के रूप में चिन्हित किया गया है, लेकिन अभी तक मुआवजा केवल 80 परिवारों को दिया गया है. जिससे साफ पता चलता है कि सरकार जोशीमठ को लेकर कितनी गंभीर है.

बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने कहा जोशीमठ आपदा को कई महीने बीत गए लेकिन आज भी यहां की लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है. राजेंद्र भंडारी ने आरोप लगाते हुए कहा जोशीमठ का पगनो गांव इस आपदा में पूरी तरह से प्रभावित हुआ, लेकिन सरकार ने अभी तक इस गांव की सुध नहीं ली.

joshimath disaster politics
आमने सामने बीजेपी-कांग्रेस

पढे़ं- अनियोजित विकास से बिगड़ रहा पहाड़ का जियोग्रॉफिकल स्ट्रक्चर, अस्तित्व पर मंडरा रहा 'खतरा'

वहीं, बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी के आरोपों का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जवाब दिया है. महेंद्र भट्ट ने कहा कांग्रेस नेता भ्रामक खबरें फैला रहे हैं. उन्होंने बताया जोशीमठ आपदा में जितने लोगों को चिन्हित किया गया है उन सभी को मुआवजा दिया जा चुका है. सरकार आपदा प्रभावितों के प्रति गंभीर है. पगनो गांव के विस्थापन को लेकर महेंद्र भट्ट ने कहा सरकार इस संबंध में जल्द कोई निर्णय लेगी.

पढे़ं- उत्तराखंड में कछुआ गति से चल रहा है रिस्क असेसमेंट का काम, जोशीमठ आपदा के बाद भी लापरवाही!

कुल मिलाकर कहे तो इस पूरे प्रकरण पर सियासत तो हो रही है लेकिन आपदा पीड़ितों के जख्म आज अभी भी हरे हैं. सरकार भले ही लाख दावे कर रही हो लेकिन इसके बाद भी प्रभावित परिवार आज भी दर- दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. सियासत के बीच लोगों की समस्याओं का समाधान कब होगा यह देखने वाली बात होगी.

Last Updated : Sep 11, 2023, 3:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.