देहरादून: राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने पुरानी पेंशन योजना बहाल कर दी है. राजस्थान सरकार के फैसले से उत्तराखंड के हजारों कर्मचारियों में भी पुरानी पेंशन की उम्मीद जग गई है. जहां कर्मचारी और कांग्रेस राजस्थान सरकार के इस कदम का स्वागत कर रहे हैं तो वहीं, बीजेपी पुरानी पेंशन बहाली को एक चुनावी स्टंट करार दे रही है.
राजस्थान में कांग्रेस सरकार की ओर से बजट में बहाल की गई पुरानी पेंशन योजना का असर उत्तराखंड में भी देखने को मिल रहा है. जिसका उत्तराखंड के कर्मचारियों ने स्वागत योग्य कदम बताया है. साथ ही कर्मचारियों की ओर से राजस्थान सरकार का आभार जताया जा रहा है.
उत्तराखंड सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी का कहना है कि राजस्थान सरकार ने कर्मचारियों के हित में यह फैसला लिया है. अब उत्तराखंड में भी जो भी सरकार बनेगी, उसे यह कदम उठाना होगा. सभी अधिकारी और कर्मचारी सरकार के साथ इस विषय पर खड़े होंगे.
ये भी पढ़ेंः पेंशन पर राजनीति, जानें पुरानी पेंशन व्यवस्था से कितनी अलग है नई व्यवस्था
उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार बनी तो पुरानी पेंशन का मिलेगा लाभः उत्तराखंड कांग्रेस ने इस मुद्दे को लपकते हुए कहा कि राजस्थान सरकार का यह कदम प्रेरणा देने वाला है और निश्चित तौर से उत्तराखंड में भी कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में इस विषय को प्रमुखता से रखा है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि निश्चित तौर से यह कर्मचारियों व अधिकारियों के हित में लिया गया फैसला है. कांग्रेस उत्तराखंड में भी इस फैसले को लेकर गंभीर है और आगामी 10 मार्च को उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार बनाएगी. इसके बाद उत्तराखंड में भी अधिकारी एवं कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ मिल पाएगा.
ये भी पढ़ेंः नैना देवी के दर्शन कर बोले धामी- पुरानी पेंशन बहाली पर हो रहा मंथन
पुरानी पेंशन बहाली को बीजेपी ने बताया चुनावी स्टंटः वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी राजस्थान में की गई पुरानी पेंशन बहाली को एक चुनावी स्टंट करार दे रही है. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस की कथनी और करनी में बेहद अंतर है. बीजेपी के मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान का कहना है कि उत्तराखंड हो या केंद्र हो बीजेपी सरकार की ओर से समय-समय पर कर्मचारियों के लिए और उनके भविष्य के लिए योजनाएं बनाई गई है.
मनवीर चौहान ने कहा कि सरकार की योजनाओं का क्षणिक लाभ नहीं बल्कि दीर्घकालिक लाभ कर्मचारी को मिलेगा. वहीं, आने वाली सरकार में भी बीजेपी कर्मचारियों को लेकर कई नई योजनाओं को लेकर आएगी, जो कि कर्मचारियों के हित में होगी.
ये भी पढ़ेंः पुरानी पेंशन योजना में शामिल करने के मामले में HC में सुनवाई, सरकार से मांगा जवाब