ETV Bharat / state

चुनावी समर में फ्री की घोषणाएं बनी 'हथियार', वोटरों को लुभाने में जुटी पार्टियां - free gas electricity politics in uttarakhand

प्रदेश में जनता से जुड़ाव और उन्हें लुभाने के लिए राजनीतिक दल जमकर चुनावी घोषणाएं कर रहे हैं. बीजेपी और आम आदमी पार्टी जहां प्रदेश की जनता को फ्री बिजली देने का वादा कर रही है. वहीं, कांग्रेस इनसे एक कदम आगे बढ़कर बिजली के साथ ही महिलाओं को गैस सब्सिडी देने की घोषणा की है.

politics-of-free-electricity-gas-started-in-uttarakhand-before-assembly-elections
चुनावी समर में फ्री की घोषणाएं बनी 'हथियार'
author img

By

Published : Aug 22, 2021, 3:58 PM IST

देहरादून: जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे राजनीतिक दलों ने वोटरों को लुभाने के लिए घोषणाएं शुरू कर दी हैं. आम आदमी पार्टी ने जहां प्रदेशवासियों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की गारंटी दी है. वहीं, अब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सार्वजनिक मंचों से महिलाओं को ₹200 गैस सब्सिडी दिए जाने की घोषणा कर रहे हैं.

हरीश रावत ने प्रदेशवासियों को मुफ्त बिजली दिए जाने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आती है तो पहले साल 100 और दूसरे साल से 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी. हरदा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की ओर से प्रदेशवासियों के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली की गारंटी को 'गपोड़चंद की घोषणा' बताते हुए केजरीवाल पर निशाना भी साधा है.

चुनावी समर में फ्री की घोषणाएं बनी 'हथियार'.

घरेलू गैस पर सब्सिडी दिए जाने की घोषणा: पूर्व सीएम हरीश रावत का कहना है कि गैस, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेस ने राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया हुआ है. ऐसे में मैं अपनी उत्तराखंड की बहनों से वादा करता कि अगर हमारी सरकार सत्ता में आती है तो हम प्रत्येक परिवार की ग्रहणी को ₹200 प्रति माह कुकिंग गैस सब्सिडी देंगे. यह धनराशि सीधे महिलाओं के खाते में आएगी, जो सालाना 2400 रुपए होगी. उन्होंने कहा वर्तमान केंद्र सरकार ने महंगाई का जितना बोझ आम आदमी के सिर पर डाल दिया है, उसे देखते हुए सब्सिडी ऊंठ के मुंह में जीरे के समान होगी. जैसे-जैसे राज्य की आर्थिक स्थिति सुधरेगी तो कांग्रेस पार्टी इस सब्सिडी को और बढ़ाने का काम करेगी.

पढ़ें- उत्तराखंड चुनाव से पहले BJP नेताओं के जहरीले बोल, लोकतंत्र की साख पर बट्टा

विभिन्न मंचों से मुफ्त बिजली दिए जाने की घोषणा: आम आदमी पार्टी की तर्ज पर पूर्व सीएम हरीश रावत आजकल राज्य की जनता को मुफ्त बिजली दिए जाने की भी घोषणाएं कर रहे हैं. हरीश रावत ने कहा सत्ता में आते ही कांग्रेस 100 यूनिट बिजली मुफ्त देगी. दूसरे साल प्रदेश की जनता को 200 यूनिट मूर्ति बिजली मुहैया कराई जाएगी.

उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 'गपोड़चंद' बताते हुए निशाना साधा कि हमारा वादा केजरीवाल के वादे की तरह नहीं है. क्योंकि आम आदमी पार्टी बीते साढ़े 7 सालों में दिल्ली के भीतर 300 यूनिट बिजली नहीं दे पाई. यहां आकर गपोड़चंद 300 यूनिट मुफ्त बिजली दिए जाने की बात कर रहे हैं.

पढ़ें- 'उत्तराखंड के लिए सशक्त भू-कानून जरूरी, प्राकृतिक संसाधनों पर चाहिए अधिकार'

हरक सिंह रावत भी कर चुके हैं घोषणा: इससे पहले कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत भी उत्तराखंड में लोगों को 100 यूनिट तक बिजली फ्री देने की घोषणा कर चुके हैं. हरक सिंह रावत ने कहा राज्य में 26 लाख बिजली उपभोक्ता हैं. इसमें 23 लाख आम घरेलू उपभोक्ता हैं. यदि प्रतिमाह 100 यूनिट तक बिजली फ्री की जाती है, तो सात लाख के करीब उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी. 200 यूनिट तक 50 प्रतिशत सब्सिडी देने पर 13 लाख उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी. इस तरह राज्य की एक बड़ी आबादी को सरकार की ओर से राहत दी जाएगी.

देहरादून: जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे राजनीतिक दलों ने वोटरों को लुभाने के लिए घोषणाएं शुरू कर दी हैं. आम आदमी पार्टी ने जहां प्रदेशवासियों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की गारंटी दी है. वहीं, अब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सार्वजनिक मंचों से महिलाओं को ₹200 गैस सब्सिडी दिए जाने की घोषणा कर रहे हैं.

हरीश रावत ने प्रदेशवासियों को मुफ्त बिजली दिए जाने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आती है तो पहले साल 100 और दूसरे साल से 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी. हरदा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की ओर से प्रदेशवासियों के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली की गारंटी को 'गपोड़चंद की घोषणा' बताते हुए केजरीवाल पर निशाना भी साधा है.

चुनावी समर में फ्री की घोषणाएं बनी 'हथियार'.

घरेलू गैस पर सब्सिडी दिए जाने की घोषणा: पूर्व सीएम हरीश रावत का कहना है कि गैस, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेस ने राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया हुआ है. ऐसे में मैं अपनी उत्तराखंड की बहनों से वादा करता कि अगर हमारी सरकार सत्ता में आती है तो हम प्रत्येक परिवार की ग्रहणी को ₹200 प्रति माह कुकिंग गैस सब्सिडी देंगे. यह धनराशि सीधे महिलाओं के खाते में आएगी, जो सालाना 2400 रुपए होगी. उन्होंने कहा वर्तमान केंद्र सरकार ने महंगाई का जितना बोझ आम आदमी के सिर पर डाल दिया है, उसे देखते हुए सब्सिडी ऊंठ के मुंह में जीरे के समान होगी. जैसे-जैसे राज्य की आर्थिक स्थिति सुधरेगी तो कांग्रेस पार्टी इस सब्सिडी को और बढ़ाने का काम करेगी.

पढ़ें- उत्तराखंड चुनाव से पहले BJP नेताओं के जहरीले बोल, लोकतंत्र की साख पर बट्टा

विभिन्न मंचों से मुफ्त बिजली दिए जाने की घोषणा: आम आदमी पार्टी की तर्ज पर पूर्व सीएम हरीश रावत आजकल राज्य की जनता को मुफ्त बिजली दिए जाने की भी घोषणाएं कर रहे हैं. हरीश रावत ने कहा सत्ता में आते ही कांग्रेस 100 यूनिट बिजली मुफ्त देगी. दूसरे साल प्रदेश की जनता को 200 यूनिट मूर्ति बिजली मुहैया कराई जाएगी.

उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 'गपोड़चंद' बताते हुए निशाना साधा कि हमारा वादा केजरीवाल के वादे की तरह नहीं है. क्योंकि आम आदमी पार्टी बीते साढ़े 7 सालों में दिल्ली के भीतर 300 यूनिट बिजली नहीं दे पाई. यहां आकर गपोड़चंद 300 यूनिट मुफ्त बिजली दिए जाने की बात कर रहे हैं.

पढ़ें- 'उत्तराखंड के लिए सशक्त भू-कानून जरूरी, प्राकृतिक संसाधनों पर चाहिए अधिकार'

हरक सिंह रावत भी कर चुके हैं घोषणा: इससे पहले कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत भी उत्तराखंड में लोगों को 100 यूनिट तक बिजली फ्री देने की घोषणा कर चुके हैं. हरक सिंह रावत ने कहा राज्य में 26 लाख बिजली उपभोक्ता हैं. इसमें 23 लाख आम घरेलू उपभोक्ता हैं. यदि प्रतिमाह 100 यूनिट तक बिजली फ्री की जाती है, तो सात लाख के करीब उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी. 200 यूनिट तक 50 प्रतिशत सब्सिडी देने पर 13 लाख उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी. इस तरह राज्य की एक बड़ी आबादी को सरकार की ओर से राहत दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.