ETV Bharat / state

गन्ना भुगतान पर तेज हुई सियासत तेज, हरदा ने नहले पर सीएम धामी ने फेंका दहला, जानिये क्या है मामला - डोईवाला में किसानों को हुआ गन्ने का भुगतान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिन डोईवाला शुगर मिल के लिए 33 करोड़ की धनराशि देकर किसानों को खुशखबरी दी है. तो वहीं, उनके इस फैसले से पूर्व सीएम हरीश रावत के धरने पर ग्रहण लग गया है.

Etv Bharat
गन्ना भुगतान पर तेज हुई सियासत तेज
author img

By

Published : May 12, 2023, 8:02 PM IST

डोईवाला: गन्ने के भुगतान को लेकर सियासत तेज हो गई है. एक तरफ हरिद्वार संसदीय सीट पर चुनाव लड़ने का मन बना चुके पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इकबालपुर चीनी मिल का मामाला उठाकर किसानों को साधने की कोशिश की, तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 33 करोड़ की धनराशि डोईवाला शुगर मिल को भेजकर हरीश रावत के धरने को झटका दिया है.

किसानों ने मुख्यमंत्री धामी का जताया आभार:डोईवाला शुगर मिल द्वारा उत्तराखंड सरकार से प्राप्त 33 करोड़ रुपये की धनराशि की खबर किसानों के लिए राहत वाली है. साथ ही इससे राज्य सरकार की छवि किसानों के बीच मजबूत हुई है. राशि मिलने पर किसानों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार किसान हित में कार्य कर रही है और पहली बार ऐसा हुआ है कि गन्ने के भुगतान की इतनी बड़ी राशि किसानों के खाते में डाली गई है.

किसान और बीजेपी नेता नरेन्द्र नेगी ने बताया कि सरकार किसानों की समस्याओं के प्रति गंभीर है, इसलिए धामी सरकार ने 33 करोड़ रुपये डोईवाला शुगर मिल को जारी कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार किसानों को लेकर कितनी भी राजनीति करें, लेकिन कांग्रेस के कार्यकाल में किसानों की हालत बुरी थी. आलम ये था कि किसानों की कोई भी सुनवाई नहीं होती थी और गन्ने के बकाया भुगतान के लिए आंदोलन करने पड़ते थे.

ये भी पढ़ें: केदारनाथ धाम में मौसम साफ होने पर उमड़ी भीड़, 15 मई के बाद यात्री कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

डोईवाला शुगर मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह बताया कि डोईवाला शुगर मिल 27 नवंबर से शुरू हुई थी और किसानों को पहली किश्त के रूप में 47 करोड़ रुपये दिए गए थे. उसके बाद सरकार ने गुरूवार को 33 करोड़ रुपये की धनराशि किसानों के लिए जारी की है. जिसके तहत 8 मार्च तक का भुगतान किसानों को कर दिया गया है और अब तक 80 करोड़ से अधिक का भुगतान कर दिया गया है. वहीं, बाकी 28 करोड़ 26 लाख 72 हजार का जो भुगतान बचा है वह भी शासन से स्वीकृत हो चुका है और जल्द ही किसानों को मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें: लव जिहाद और लैंड जिहाद पर सीएम धामी ने भरी हुंकार, कहा, देवभूमि बर्दाश्त नहीं होंगी ऐसी हरकतें

डोईवाला: गन्ने के भुगतान को लेकर सियासत तेज हो गई है. एक तरफ हरिद्वार संसदीय सीट पर चुनाव लड़ने का मन बना चुके पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इकबालपुर चीनी मिल का मामाला उठाकर किसानों को साधने की कोशिश की, तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 33 करोड़ की धनराशि डोईवाला शुगर मिल को भेजकर हरीश रावत के धरने को झटका दिया है.

किसानों ने मुख्यमंत्री धामी का जताया आभार:डोईवाला शुगर मिल द्वारा उत्तराखंड सरकार से प्राप्त 33 करोड़ रुपये की धनराशि की खबर किसानों के लिए राहत वाली है. साथ ही इससे राज्य सरकार की छवि किसानों के बीच मजबूत हुई है. राशि मिलने पर किसानों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार किसान हित में कार्य कर रही है और पहली बार ऐसा हुआ है कि गन्ने के भुगतान की इतनी बड़ी राशि किसानों के खाते में डाली गई है.

किसान और बीजेपी नेता नरेन्द्र नेगी ने बताया कि सरकार किसानों की समस्याओं के प्रति गंभीर है, इसलिए धामी सरकार ने 33 करोड़ रुपये डोईवाला शुगर मिल को जारी कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार किसानों को लेकर कितनी भी राजनीति करें, लेकिन कांग्रेस के कार्यकाल में किसानों की हालत बुरी थी. आलम ये था कि किसानों की कोई भी सुनवाई नहीं होती थी और गन्ने के बकाया भुगतान के लिए आंदोलन करने पड़ते थे.

ये भी पढ़ें: केदारनाथ धाम में मौसम साफ होने पर उमड़ी भीड़, 15 मई के बाद यात्री कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

डोईवाला शुगर मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह बताया कि डोईवाला शुगर मिल 27 नवंबर से शुरू हुई थी और किसानों को पहली किश्त के रूप में 47 करोड़ रुपये दिए गए थे. उसके बाद सरकार ने गुरूवार को 33 करोड़ रुपये की धनराशि किसानों के लिए जारी की है. जिसके तहत 8 मार्च तक का भुगतान किसानों को कर दिया गया है और अब तक 80 करोड़ से अधिक का भुगतान कर दिया गया है. वहीं, बाकी 28 करोड़ 26 लाख 72 हजार का जो भुगतान बचा है वह भी शासन से स्वीकृत हो चुका है और जल्द ही किसानों को मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें: लव जिहाद और लैंड जिहाद पर सीएम धामी ने भरी हुंकार, कहा, देवभूमि बर्दाश्त नहीं होंगी ऐसी हरकतें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.