ETV Bharat / state

Anti Copying Law in Uttarakhand: नकल विरोधी कानून को लेकर गरमाई सियासत, उठ रहे कई सवाल

उत्तराखंड में धामी सरकार ने नकल विरोधी कानून लागू कर दिया है. आनन फानन में लागू किये गये नकल विरोधी कानून के बाद प्रदेश में सियासत गरमा गई है. कांग्रेस इस कानून के जरिये युवा बेरोजगारों का ध्यान भटकाने का आरोप लगा रही है. वहीं, बीजेपी नेता इस कानून को लागू करने के लिए धामी सरकार की तारीफ कर रहे हैं.

Anti Copying Law in Uttarakhand
नकल विरोधी कानून को लेकर गरमाई सियासत
author img

By

Published : Feb 12, 2023, 7:42 AM IST

Updated : Feb 12, 2023, 9:29 AM IST

नकल विरोधी कानून को लेकर गरमाई सियासत

देहरादून: उत्तराखंड में सरकार सरकारी भर्तियों में हो रहे घोटालों के मामले पर लगाम लगाए जाने को लेकर नकल विरोधी कानून को लागू कर दिया गया है. उत्तराखंड में यह एक्ट के रूप में 10 फरवरी से लागू हो गया है. अध्यादेश के आनन-फानन में अनुमोदन के बाद विपक्ष तमाम सवाल खड़े कर रहा है. दरअसल, 9 फरवरी को देहरादून की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर लाठियां भांजी गई. जिसके बाद शाम को ही मुख्यमंत्री ने नकल विरोधी कानून के अध्यादेश को अनुमोदित कर दिया था.जिसको लेकर अब राजनीतिक सियासत गरमाती नजर आ रही है.

नकल विरोधी कानून को 15 फरवरी को होने वाले मंत्रिमंडल की बैठक में पास किया जाना था. उसके बाद राजभवन की मंजूरी मिलते ही एक्ट के रूप में प्रभावी हो जाता, लेकिन जो परिस्थितियां प्रदेश में बनी, खासकर शिक्षित बेरोजगारों पर लाठीचार्ज होने के बाद तत्कालीन सरकार ने नकल विरोधी अध्यादेश पर अनुमोदन करते हुए राजभवन से भी अनुमोदित करा लिया. लिहाजा विपक्ष लिहाजा विपक्ष इस बात को कह रहा है कि सरकार शिक्षित बेरोजगारों को भटकाने के लिए आनन-फानन में इस अध्यादेश को लागू कर रही है.

उत्तराखंड में लगातार सरकारी भर्तियों में घोटाले के मामले सामने आ रहे हैं. दरअसल, इन मामलों की शुरुआत यूकेएसएसएससी से हुई थी. जिसके बाद तमाम परीक्षाओं को के आयोजन की जिम्मेदारी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को सौंप दी गई. उम्मीद जताई जा रही थी कि लोक सेवा आयोग में भर्ती घोटाला नहीं होगा, लेकिन लेखपाल पटवारी के साथ ही एई और जेई में हुए भर्ती घोटाले के बाद अब तमाम सवाल जहां खड़े हो रहे हैं. युवा भी सड़कों पर लामबंद नजर आ रहे हैं. वे इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.

पढे़ं- उत्तराखंड में नकल विरोधी कानून को लेकर राजनीति शुरू, कांग्रेस ने धामी सरकार को घेरा

उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा नकल विरोधी अध्यादेश को पहले ही लाया जाना चाहिए था, लेकिन आनन-फानन में सरकार इस अध्यादेश को लेकर आई है. जिससे युवाओं के ध्यान को भटकाया जा सके. उन्होने कहा इन भर्ती घोटालों की अपराधियों की पहचान और मामले की सीबीआई जांच की मांग युवा कर रहे हैं. उन्होंने कहा सरकार ने अपराधियों को बचाने और इस पूरे मामले को टालने के लिए नकल विरोधी कानून को जल्दबाजी से पास किया है.

पढे़ं- Patwari Paper Leak: CM धामी बोले- नकल करने में छात्र 10 साल तक किसी भी भर्ती परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे

आनन-फानन में नकल विरोधी कानून लाये जाने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा यह कानून तो आना ही था. धामी सरकार इसे पहले ही ले आई. लिहाजा इसका सम्मान होना चाहिए. यह कैबिनेट का विषय था. उन्होंने कहा युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ न हो इसके लिए सख्त कानून लाना हमारी जिम्मेदारी थी. महेंद्र भट्ट ने कहा उत्तराखंड में देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून बना है. इसका सबको स्वागत करना चाहिए. मामले में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा इस पूरे प्रकरण में विपक्ष की जो भूमिका है वह उत्तराखंड के अनुकूल नहीं है. उत्तराखंड का युवा बहुत ही अनुशासित है. कुछ लोग इन युवाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा बेरोजगार युवाओं के एक डेलिगेशन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात भी की है. सरकार युवाओं के प्रति काफी संवेदनशील है. यही वजह है कि नकल विरोधी कानून लाया गया है.

नकल विरोधी कानून को लेकर गरमाई सियासत

देहरादून: उत्तराखंड में सरकार सरकारी भर्तियों में हो रहे घोटालों के मामले पर लगाम लगाए जाने को लेकर नकल विरोधी कानून को लागू कर दिया गया है. उत्तराखंड में यह एक्ट के रूप में 10 फरवरी से लागू हो गया है. अध्यादेश के आनन-फानन में अनुमोदन के बाद विपक्ष तमाम सवाल खड़े कर रहा है. दरअसल, 9 फरवरी को देहरादून की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर लाठियां भांजी गई. जिसके बाद शाम को ही मुख्यमंत्री ने नकल विरोधी कानून के अध्यादेश को अनुमोदित कर दिया था.जिसको लेकर अब राजनीतिक सियासत गरमाती नजर आ रही है.

नकल विरोधी कानून को 15 फरवरी को होने वाले मंत्रिमंडल की बैठक में पास किया जाना था. उसके बाद राजभवन की मंजूरी मिलते ही एक्ट के रूप में प्रभावी हो जाता, लेकिन जो परिस्थितियां प्रदेश में बनी, खासकर शिक्षित बेरोजगारों पर लाठीचार्ज होने के बाद तत्कालीन सरकार ने नकल विरोधी अध्यादेश पर अनुमोदन करते हुए राजभवन से भी अनुमोदित करा लिया. लिहाजा विपक्ष लिहाजा विपक्ष इस बात को कह रहा है कि सरकार शिक्षित बेरोजगारों को भटकाने के लिए आनन-फानन में इस अध्यादेश को लागू कर रही है.

उत्तराखंड में लगातार सरकारी भर्तियों में घोटाले के मामले सामने आ रहे हैं. दरअसल, इन मामलों की शुरुआत यूकेएसएसएससी से हुई थी. जिसके बाद तमाम परीक्षाओं को के आयोजन की जिम्मेदारी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को सौंप दी गई. उम्मीद जताई जा रही थी कि लोक सेवा आयोग में भर्ती घोटाला नहीं होगा, लेकिन लेखपाल पटवारी के साथ ही एई और जेई में हुए भर्ती घोटाले के बाद अब तमाम सवाल जहां खड़े हो रहे हैं. युवा भी सड़कों पर लामबंद नजर आ रहे हैं. वे इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.

पढे़ं- उत्तराखंड में नकल विरोधी कानून को लेकर राजनीति शुरू, कांग्रेस ने धामी सरकार को घेरा

उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा नकल विरोधी अध्यादेश को पहले ही लाया जाना चाहिए था, लेकिन आनन-फानन में सरकार इस अध्यादेश को लेकर आई है. जिससे युवाओं के ध्यान को भटकाया जा सके. उन्होने कहा इन भर्ती घोटालों की अपराधियों की पहचान और मामले की सीबीआई जांच की मांग युवा कर रहे हैं. उन्होंने कहा सरकार ने अपराधियों को बचाने और इस पूरे मामले को टालने के लिए नकल विरोधी कानून को जल्दबाजी से पास किया है.

पढे़ं- Patwari Paper Leak: CM धामी बोले- नकल करने में छात्र 10 साल तक किसी भी भर्ती परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे

आनन-फानन में नकल विरोधी कानून लाये जाने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा यह कानून तो आना ही था. धामी सरकार इसे पहले ही ले आई. लिहाजा इसका सम्मान होना चाहिए. यह कैबिनेट का विषय था. उन्होंने कहा युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ न हो इसके लिए सख्त कानून लाना हमारी जिम्मेदारी थी. महेंद्र भट्ट ने कहा उत्तराखंड में देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून बना है. इसका सबको स्वागत करना चाहिए. मामले में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा इस पूरे प्रकरण में विपक्ष की जो भूमिका है वह उत्तराखंड के अनुकूल नहीं है. उत्तराखंड का युवा बहुत ही अनुशासित है. कुछ लोग इन युवाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा बेरोजगार युवाओं के एक डेलिगेशन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात भी की है. सरकार युवाओं के प्रति काफी संवेदनशील है. यही वजह है कि नकल विरोधी कानून लाया गया है.

Last Updated : Feb 12, 2023, 9:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.