ETV Bharat / state

राजनीतिक अस्थिरता वाले बयान पर CM का पलटवार- 'अपनी पार्टी पर ध्यान दें हरीश रावत' - सियासी घमासान

हरीश रावत के राजनीतिक अस्थिरता वाले पोस्ट पर सियासी घमासान जारी है. अब सीएम त्रिवेंद्र रावत ने हरीश रावत पर पलटवार किया है.

uttarakhand
सियासी घमासान
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 5:07 PM IST

देहरादून/हल्द्वानी: सोशल मीडिया के जरिए पूर्व सीएम हरीश रावत ने बीजेपी पर राज्य में राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने का आरोप लगाया था. जिसको लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत बीजेपी नेताओं ने हरीश रावत को अपने निशाने पर ले लिया है. बीजेपी ने हरीश रावत को अपनी पार्टी पर ध्यान देने की नसीहत दी है.

हल्द्वानी पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पलटवार करते हुए कहा है कि हरीश रावत को हमारी पार्टी को छोड़ अपनी पार्टी पर ध्यान देना चाहिए. हरीश रावत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. वे विपक्ष के नेता होने के कारण अपना धर्म निभा रहे हैं. कांग्रेस की हालत देश में क्या है और दिल्ली परिणाम में उनका क्या हाल हुआ, उसे सबने देखा है.

हरदा के ट्वीट पर सियासी घमासान.

सीएम ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी के मत प्रतिशत बढ़े हैं. हरीश रावत पर तंज कसते हुए सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि जो लोग उत्तराखंड को दिल्ली से जोड़कर देख रहे हैं. वे समझ नहीं पा रहे हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस को उठाना पड़ रहा है. हम गैरसैंण में दो सत्र करवा चुके हैं, आगे भी सत्र कराने जा रहे हैं. विपक्ष जो भी बोल रहा है, उसके हिसाब से काम नहीं करेंगे.

ये भी पढ़े: हरीश रावत ने कुंभ की तैयारियों पर उठाए सवाल, बोले-धरालत पर नहीं हो रहा काम

वहीं बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी देवेंद्र भसीन ने भी हरीश रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि जमींदोज हो चुकी कांग्रेस और उसमें चल रही अंतर्कलह से जनता का ध्यान भटकाने के लिए वे इस तरह के ट्वीट कर शिगुफा छोड़ रहे हैं. प्रदेश में मजबूत और स्थिर सरकार है, जो पूरे 5 साल चलेगी.

देहरादून/हल्द्वानी: सोशल मीडिया के जरिए पूर्व सीएम हरीश रावत ने बीजेपी पर राज्य में राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने का आरोप लगाया था. जिसको लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत बीजेपी नेताओं ने हरीश रावत को अपने निशाने पर ले लिया है. बीजेपी ने हरीश रावत को अपनी पार्टी पर ध्यान देने की नसीहत दी है.

हल्द्वानी पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पलटवार करते हुए कहा है कि हरीश रावत को हमारी पार्टी को छोड़ अपनी पार्टी पर ध्यान देना चाहिए. हरीश रावत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. वे विपक्ष के नेता होने के कारण अपना धर्म निभा रहे हैं. कांग्रेस की हालत देश में क्या है और दिल्ली परिणाम में उनका क्या हाल हुआ, उसे सबने देखा है.

हरदा के ट्वीट पर सियासी घमासान.

सीएम ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी के मत प्रतिशत बढ़े हैं. हरीश रावत पर तंज कसते हुए सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि जो लोग उत्तराखंड को दिल्ली से जोड़कर देख रहे हैं. वे समझ नहीं पा रहे हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस को उठाना पड़ रहा है. हम गैरसैंण में दो सत्र करवा चुके हैं, आगे भी सत्र कराने जा रहे हैं. विपक्ष जो भी बोल रहा है, उसके हिसाब से काम नहीं करेंगे.

ये भी पढ़े: हरीश रावत ने कुंभ की तैयारियों पर उठाए सवाल, बोले-धरालत पर नहीं हो रहा काम

वहीं बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी देवेंद्र भसीन ने भी हरीश रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि जमींदोज हो चुकी कांग्रेस और उसमें चल रही अंतर्कलह से जनता का ध्यान भटकाने के लिए वे इस तरह के ट्वीट कर शिगुफा छोड़ रहे हैं. प्रदेश में मजबूत और स्थिर सरकार है, जो पूरे 5 साल चलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.