देहरादून: राजधानी देहरादून मं मित्र पुलिस का बेरहम चेहरा सामने आया है. पुलिसकर्मियों ने एक बार फिर खाकी को दागदार किया है. ताजा मामला नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिसकर्मियों ने बीती रात एक महिला के साथ उसी के घर पर मारपीट की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मुख्यालय ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.
जानकारी के मुताबिक, स्वाती नाम की एक लड़की ने नेहरू कॉलोनी थाने में शिकायत की थी कि घर के कुछ लोग उसे परेशान कर रहे हैं. इसी मामले की जांच पड़ताल करने के लिए नेहरू कॉलोनी थाने से पुलिसकर्मी स्वाती के घर गए थे. तभी वहां मौजूद एक महिला ने पहले पुलिस के साथ बदतमीजी की. ऐसे में जांच-पड़ताल के लिए गए पुलिसकर्मियों ने भी अपना आपा खो दिया और अपने हेलमेट से महिला पर हमला करना शुरू कर दिया. इस वीडियो में भी पहले महिला ही पुलिसकर्मी से बदतमीजी करती हुई दिख रही है.
पढ़ें-रामनगर: जहरीले कीड़े के काटने से लड़की की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाए गंभीर आरोप
वहीं, इस वायरल वीडियो के सामने आने के बाद डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने इसके जांच के आदेश दे दिए हैं. हालांकि, पुलिसकर्मियों का कहना है कि पहले महिला ने ही उनके साथ बदतमीजी की थी. उधर, इस मामले में दो पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है.